Earkart Listing: हेल्थटेक प्लेटफॉर्म ईयरकार्ट की 3 अक्टूबर को शेयर बाजार में शुरुआत फ्लैट रही। BSE SME पर शेयर 0.37 प्रतिशत के मामूली प्रीमियम के साथ 135.50 रुपये पर लिस्ट हुआ। इसके बाद इसमें 5 प्रतिशत की तेजी आई और 142.25 रुपये पर अपर सर्किट हिट हुआ। IPO प्राइस 135 रुपये प्रति शेयर था।
ईयरकार्ट लिमिटेड, हियरिंग ऐड्स और रिलेटेड एक्सेसरीज में विशेषज्ञता रखती है। यह रिसीवर-इन-कैनाल (RIC), इनविजिबल (IIC), बिहाइंड-द-ईयर (BTE), इन-द-ईयर (ITE), इन-द-कैनाल (ITC) और कंप्लीटली-इन-कैनाल (CIC) जैसी आधुनिक हियरिंग डिवाइसेज की पेशकश करती है। यह दिव्यांगों के लिए एडजस्टेबल फोल्डेबल वॉकर, मल्टी-सेंसरी इंटीग्रेटेड एजुकेशनल डेवलपमेंट (MSIED) और टीचिंग लर्निंग मैटीरियल (टीएलएम) जैसे अन्य प्रोडक्ट्स भी ऑफर और डिस्ट्रीब्यूट करती है। कंपनी घरेलू और वैश्विक स्तर पर पार्टनर्स और क्लीनिक्स के नेटवर्क के माध्यम से प्रोडक्ट बेचती है।
कंपनी का 49.26 करोड़ रुपये का IPO 25-29 सितंबर के बीच खुला था। इसमें 44.75 करोड़ रुपये के 33 लाख नए शेयर जारी हुए। साथ ही 4.51 करोड़ रुपये के 3 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। IPO 1.28 गुना भरा था। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.63 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.35 गुना सब्सक्राइब हुआ।
ईयरकार्ट की वित्त वर्ष 2025 में इनकम 35 प्रतिशत बढ़कर 43.19 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले यह 31.97 करोड़ रुपये थी। शुद्ध मुनाफा 125 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 6.88 करोड़ रुपये हो गया, जो वित्त वर्ष 2024 में 3.06 करोड़ रुपये था। कंपनी पर वित्त वर्ष 2025 में कुल उधारी 4.96 करोड़ रुपये थी।