Easy Trip Planners Bonus Issue: 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान, शेयरों में गिरावट

बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार यह तीसरी बार है जब Easy Trip Planners अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी ने पहले नवंबर 2022 में 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे, जिसका मतलब है कि हर एक शेयर के बदले तीन फ्री शेयर दिए गए

अपडेटेड Oct 14, 2024 पर 4:02 PM
Story continues below Advertisement
ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड ने आज 14 अक्टूबर को अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है।

ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड (Easy Trip Planners) ने आज 14 अक्टूबर को अपने शेयरधारकों के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस इश्यू की घोषणा की है। इसका मतलब है कि कंपनी अपने शेयरधारकों को प्रत्येक एक शेयर के बदले एक फ्री शेयर जारी करेगी। कंपनी ने आज बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में यह निर्णय लिया, जिसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई है। इस बीच आज कंपनी के शेयरों में 1.81 फीसदी की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 33.58 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

Easy Trip Planners के शेयरधारकों को कब तक मिलेंगे शेयर?

ईजी ट्रिप प्लानर्स ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा अभी नहीं की है। कंपनी ने एक फाइलिंग में कहा कि बोनस शेयर 12 दिसंबर 2024 तक शेयरधारकों के संबंधित डीमैट अकाउंट में जमा कर दिए जाएंगे। हालांकि, कंपनी को इसके पहले कुछ अप्रुवल की जरूरत होगी। जून तिमाही के अंत में ईजी ट्रिप प्लानर्स के प्रमोटरों के पास कंपनी में 64.30% हिस्सेदारी थी।


बीएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार यह तीसरी बार है जब कंपनी अपने शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करेगी। कंपनी ने पहले नवंबर 2022 में 3:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए थे, जिसका मतलब है कि हर एक शेयर के बदले तीन फ्री शेयर दिए गए। इसके अलावा, ईजी ट्रिप प्लानर्स ने मार्च 2022 में 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किए हैं।

क्या होता है बोनस शेयर

केवल वे निवेशक बोनस शेयर के लिए पात्र होंगे जो एक्स-डेट से पहले स्टॉक खरीदेंगे। अगर कोई निवेशक एक्स-डेट पर या उसके बाद शेयर खरीदता है, तो वह बोनस शेयर पाने के लिए पात्र नहीं होगा। बोनस शेयर किसी कंपनी द्वारा अपने मौजूदा शेयरधारकों को फ्री में दिए जाते हैं। यह आम तौर पर कंपनी की प्रति शेयर आय बढ़ाने, कैपिटल बेस को बढ़ाने और फ्री रिजर्व को कम करने के लिए दिया जाता है। शेयरधारकों को ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए जाते हैं और इसलिए इन्हें फ्री शेयर भी कहा जाता है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।