eClerx Services के शेयर बने रॉकेट, मजबूत Q2 नतीजों के बाद हो रही है खरीदारी

जुलाई-सितंबर तिमाही में eClerx Services का रेवेन्यू तिमाही आधार पर डॉलर में 5.9 फीसदी बढ़कर 98.8 मिलियन डॉलर हो गया, जबकि कॉस्टेंट करेंसी में वृद्धि 5.7 फीसदी रही। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट भी बढ़कर 139.5 करोड़ रुपये हो गया

अपडेटेड Nov 06, 2024 पर 3:14 PM
Story continues below Advertisement
eClerx Services के शेयरों में आज 6 नवंबर को 10 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई।

eClerx Services के शेयरों में आज 6 नवंबर को 10 फीसदी से अधिक की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 9.12 फीसदी की बढ़त के साथ 3316.15 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इंट्राडे में स्टॉक ने 3344.75 रुपये के अपने नए 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने FY25 की सितंबर तिमाही में मजबूत नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की तिमाही आय में सुधार के बाद आज इसके शेयरों में खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 15,747 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक लो 2,019.95 रुपये है।

कैसे रहे eClerx Services के तिमाही नतीजे?

जुलाई-सितंबर तिमाही में eClerx का रेवेन्यू तिमाही आधार पर डॉलर में 5.9 फीसदी बढ़कर 98.8 मिलियन डॉलर हो गया, जबकि कॉस्टेंट करेंसी में वृद्धि 5.7 फीसदी रही। सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट भी बढ़कर 139.5 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 112 करोड़ रुपये और पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 135.1 करोड़ रुपये था।


इस बीच, तिमाही के दौरान ऑपरेशनल परफॉर्मेंस EBIT मार्जिन बढ़कर 22 फीसदी हो गया, जो पिछली तिमाही के अंत में 17.2 फीसदी था। दूसरी तिमाही के दौरान नए डील मिलने की दर जून तिमाही से 8.2 फीसदी बढ़कर $28.9 मिलियन पर पहुंच गई। हालांकि, सालाना आधार पर नए डील मिलने की दर में 1.7 फीसदी की कमी आई।

eClerx Services पर ब्रोकरेज की राय

इंडसेक सिक्योरिटीज एंड फाइनेंस के रिसर्च एनालिस्ट रिशुभ वासा ने कहा, "बैंकिंग और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स में अमेरिका को काफी काम करना है, जो वर्तमान में कम पहुंच वाले हैं। मैन्युफैक्चरिंग भी चुनौतियों का सामना कर रहा है। इसलिए, आईटी प्रोजेक्ट खर्च में तेजी आने की उम्मीद है।"

eClerx Services के शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में eClerx Services के शेयरों में 7 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 39 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 29 फीसदी चढ़े हैं। पिछले एक साल में इसने 61 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 5 साल में इसके निवेशकों को 1,042 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।