Top F&O Calls: शेयर बाजार में सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार सपाट कारोबार करता दिखा। एफएंडओ की बात करें तो बालकृष्ण, जीएमआर एयरपोर्ट, मणप्पुरम फाइनेंस, केपीआईटी टेक्नोलॉजी, सीजी पावर, सुप्रीम इंडस्ट्रीज के शेयर हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। जबकि एचयूएल, डाबर, पूनावाला फिनकॉर्प, सिंजीन, कोलगेट, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, गोदरेज कंज्यूमर, मैरिको, लॉरस लैब के शेयर ला निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए Market Expert के असित बरन पाती ने शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24700, 24800 और 24900 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24600, 24500 और 24400 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 53800, 53900 और 54000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 53700, 53600 और 53500 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।
Motilal Oswal की शिवांगी सरडा के शानदार एफएंडओ कॉल्स
BPCL Future : खरीदें - 303 रुपये, टारगेट - 310 रुपये, स्टॉपलॉस - 300 रुपये
HUL Future : बेचें - 2409 रुपये, टारगेट - 2350 रुपये, स्टॉपलॉस - 2450 रुपये
HDFC Bank Future : खरीदें - 1875 रुपये, टारगेट - 1890/1900 रुपये, स्टॉपलॉस - 1865 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः Eicher Motors
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Market Expert के असित बरन पाती ने कहा कि उन्होंने Eicher Motors पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Eicher Motors की दिसंबर की एक्सपायरी वाली 4700 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने की सलाह दी। असित बरन पाती ने कहा कि इसमें 45.40 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 90 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 32 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)