US जॉब मार्केट और बॉन्ड यील्ड में नरमी से बुल्स की आतिशबाजी नजर आ रही है। निफ्टी 100 प्वाइंट से ज्यादा के उछाल के साथ 19350 के करीब पहुंचा। बैंक निफ्टी में भी रौनक नजर आ रही है। मिडकैप शेयर आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने आयशर मोटर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने ट्रेंट पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा कविता जैन ने कोफोर्ज पर दांव लगाया। जबकि सनी अग्रवाल ने बेक्टर्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Eicher Motors
सच्चितानंद उत्तेकर ने Eicher Motors के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 3500 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 93 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 165/180 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 68 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चंदन तापड़िया ने Trent पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Trent में 2230 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 2320 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 2180 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Coforge
कविता जैन ने Coforge पर खरीदारी करने को कहा है। उन्होंने कहा कि Coforge में 5141 रुपये के स्तर पर खरीदरी करें। इसमें 5250/5300 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 5095 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः Bectors
सनी अग्रवाल ने मिडकैप सेगमेंट से Bectors का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Bectors के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 1153 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 1358 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )