Credit Cards

Dividend Stock: हर शेयर पर मिलेगा ₹7.50 का डिविडेंड, 23 अप्रैल है रिकॉर्ड डेट

Elantas Beck India Dividend: एलेंटास बेक इंडिया, इंटरनेशनल स्पेशिएलिटी केमिकल ग्रुप ALTANA का हिस्सा है। डिविडेंड पर 30 अप्रैल 2025 को होने वाली सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। कंपनी ने पिछले साल 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था

अपडेटेड Apr 18, 2025 पर 8:26 PM
Story continues below Advertisement
Elantas Beck India जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे 30 अप्रैल को जारी करने वाली है।

स्पेशिएलिटी केमिकल सेक्टर की कंपनी एलांटस बेक इंडिया अपने शेयरहोल्डर्स को 7.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। यह डिविडेंड ​31 दिसंबर 2024 को खत्म हुए वर्ष के लिए है। डिविडेंड की घोषणा फरवरी महीने में की गई थी। अब अगले सप्ताह 23 अप्रैल 2025 को इसके लिए रिकॉर्ड डेट है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

डिविडेंड पर 30 अप्रैल 2025 को होने वाली सालाना आम बैठक में शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी। अगर मंजूरी मिल जाती है तो डिविडेंड का पेमेंट 29 मई को या उससे पहले कर दिया जाएगा। कंपनी ने पिछले साल 5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। एलांटस बेक इंडिया, इंटरनेशनल स्पेशिएलिटी केमिकल ग्रुप ALTANA का हिस्सा है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 75 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

साल 2025 में अभी तक शेयर 20 प्रतिशत लुढ़का


Elantas Beck India के शेयर की कीमत BSE पर 17 अप्रैल को 10143.60 रुपये पर बंद हुई थी। 18 अप्रैल को शेयर बाजारों में गुड फ्राइडे की छुट्टी है। कंपनी का मार्केट कैप 8000 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। शेयर साल 2025 में अभी तक 20 प्रतिशत नीचे आया है। शेयर का 52 सप्ताह का ​उच्च स्तर 14,980 रुपये है, जो 14 अक्टूबर 2024 को क्रिएट हुआ था। 52 सप्ताह का निचला स्तर 8,149.95 रुपये 28 फरवरी 2025 को देखा गया।

मार्च तिमाही के नतीजे 30 अप्रैल को

कंपनी जनवरी-मार्च 2025 तिमाही के नतीजे 30 अप्रैल को जारी करने वाली है। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में Elantas Beck India का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू लगभग 197 करोड़ रुपये रहा। इस बीच शुद्ध मुनाफा 29.74 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 37.52 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 748.51 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 139.56 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 176 करोड़ रुपये दर्ज की गई।

Bonus Share: टेक्सटाइल कंपनी ला रही है बोनस इश्यू, हर 2 शेयरों पर 3 नए शेयर मिलेंगे फ्री

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।