Tesla CEO Elon Musk : टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने लंबी अवधि लिए एक निवेश की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लोगों को उन कंपनियों के स्टॉक्स खरीदने चाहिए, जिनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर उनको भरोसा हो। साथ ही शेयर तभी बेचें जब उन्हें लगे कि कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज खराब हैं।
मस्क ने ट्वीट किया, “चूंकि मुझसे कई बार पूछा गया है : इसलिए ऐसी कंपनियों के स्टॉक खरीदें जिनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर आपको भरोसा हो। सिर्फ तभी बेचें जब आपको लगे कि उनके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज खराब हो रही हों। मार्केट में गिरावट की स्थिति में परेशान न हों। यह रणनीति लंबी अवधि के लिए कारगर होगी।”
मस्क ने बेचे टेस्ला के 8.5 अरब डॉलर के शेयर
ट्विटर (Twitter) को खरीदने की डील करने के महज तीन दिन के भीतर वह टेस्ला में अपने 8.5 अरब डॉलर के शेयर बेच चुके हैं, जिससे उन्हें सौदा पूरा करने में मदद मिलेगी। मस्क ने शुक्रवार को सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (Securities and Exchange Commission) में दी फाइलिंग्स में कहा कि उन्होंने 96 लाख शेयर बेच दिए हैं। यह सौदे 822.68 डॉलर से 999.13 डॉलर तक की कीमतों पर किए गए थे।
मस्क के ट्वीट शेयर में दिखती रही है हलचल
शुक्रवार को टेस्ला इंक (Tesla Inc) के शेयर 904.50 डॉलर के आसपास बने हुए थे। उन्होंने गुरुवार को ट्वीट किया था कि उनकी कंपनी के और शेयर बेचने की योजना नहीं है। इससे पहले भी, उनके ट्वीट्स से टेस्ला के शेयरों में हलचल दिखती रही है।
टेस्ला ने सोमवार को ऐलान किया था कि कंपनी 54.20 डॉलर प्रति शेयर की दर से एलॉन मस्क (Elon Musk) के हाथों बिकने के लिए राजी हो गई थी। मंगलवार को टेस्ला के शेयर 12 फीसदी गिरकर बंद हुए थे, जो 8 सितंबर, 2020 के बाद की सबसे बड़ी गिरावट थी। शेयर में शुक्रवार को 3 फीसदी की मजबूती देखने को मिली, लेकिन फिर भी सप्ताह के दौरान यह 10 फीसदी टूट चुका है। ट्विटर के शेयर (Twitter shares) 1.2 फीसदी की मजबूती के साथ 49.72 डॉलर पर पहुंच गया, लेकिन यह अभी अपने डील के प्राइस से नीचे है।