EMS शेयरों में आई तेज गिरावट, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को मिली मंजूरी ने मचाई हलचल

EMS stocks : पेगाट्रॉन इंडिया, पेगाट्रॉन कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी है। पेगाट्रॉन इंडिया iPhone बनाने वाली कंपनी है। कंपनी एप्पल के प्रोडक्ट्स नॉर्थ अमेरिका, एशिया और यूरोप में एक्सपोर्ट करती है

अपडेटेड Jan 08, 2025 पर 6:01 PM
Story continues below Advertisement
EMS stocks : पेगाट्रॉन इंडिया iPhone बनाने वाली कंपनी है। कंपनी एप्पल के प्रोडक्ट्स नॉर्थ अमेरिका,एशिया और यूरोप में एक्सपोर्ट करती है

EMS stocks : आज EMS शेयरों में तेज गिरावट है। दरअसल EMS बाजार में एक बहुत बड़ा खिलाड़ी उतरने को तैयार है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स को CCI मंजूरी मिल गई है। पेगाट्रॉन इंडिया में बड़ी हिस्सेदारी खरीदने को CCI मंजूरी मिली है। पेगाट्रॉन इंडिया iPhone बनाने वाली कंपनी है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, पेगाट्रॉन इंडिया में कंपोनेंट कारोबार ट्रांसफर करेगी। CCI मंजूरी के बाद EMS शेयरों में आज तेज बिकवाली आई।

कौन है पेगाट्रॉन इंडिया

पेगाट्रॉन इंडिया, पेगाट्रॉन कॉर्पोरेशन की सब्सिडियरी है। पेगाट्रॉन इंडिया iPhone बनाने वाली कंपनी है। कंपनी एप्पल के प्रोडक्ट्स नॉर्थ अमेरिका, एशिया और यूरोप में एक्सपोर्ट करती है। इसके पहले नवंबर 2023 में कंपनी ने विस्ट्रॉन में iPhone यूनिट को खरीदा था। बंगलुरु स्थित विस्ट्रॉन यूनिट को 12.5 करोड़ डॉलर में खरीदा गया था। विस्ट्रॉन ताइवान की कंपनी है।


Market outlook : हल्के लाल निशान में बंद हुआ बाजार, जानिए 9 जनवरी को कैसी रह सकती है इसकी चाल

EMS शेयरों के वैल्युएशन

EMS (इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग शेयर) शेयरों के वैल्युएशन पर नजर डालें तो केन्स टेक P/E FY26 के 96.9 गुना पर, डिक्सन टेक 90.2 गुना पर, CG पावर 72.5 गुना पर अंबर एंटरप्राइजेज 68.7 गुना पर, Avalon टेक 64.8 गुना पर और सिरमा SGS 45.7 गुना पर ट्रेड कर रहा है।

EMS stocks की चाल पर नजर डालें तो डिक्शन टेक 1,546.00 रुपए यानी 8.38 फीसदी की गिरावट के साथ 16905.85 रुपए के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 18,445.00 रुपए और दिन का लो 16,855.30 रुपए है। स्टॉक में 1 महीने में 2.96 फीसदी टूटा है। वहीं, एक साल में ये शेयर 167.27 फीसदी भागा है। 3 साल में इस शेयर ने 219.28 फीसदी रिटर्न दिया है।

इसी तरह सीजी पॉवर (CG Power) 23.40 अंक यानी 3.26 फीसीदी की कमजोरी के साथ 694.60 रुपए पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का लो 678.25 रुपए था। वहीं इसका 52 वीक हाई 874.70 रुपए और 52 वीक लो 414.30 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 3,279,556 शेयर और मार्केट कैप 106,187 करोड़ रुपए है। इस स्टॉक ने 1 महीने में 6.26 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 1 साल में इसने 47.83 फीसदी और 3 साल में ये शेयर 248.43 फीसदी भागा है।

Amber Enterprises 269.35 अंक यानी 3.34 फीसदी टूटकर 7791.05 के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का लो 7,616 रुपए और दिन का हाई 8,160 रुपए है। स्टॉक ने 1 महीने में 34.18 फीसदी और 1 साल में 135.28 फीसदी रिटर्न दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।