मामाअर्थ और डर्मा कंपनी ब्रांड की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर लिमिटेड के शेयरों में 13 नवंबर को दिन में 9.4 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। BSE पर शेयर 308.55 रुपये के हाई तक गया। कंपनी ने एक दिन पहले जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी को 39.22 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले होनासा कंज्यूमर 18.57 करोड़ रुपये के घाटे में थी।
ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 16.5 प्रतिशत बढ़कर 538.06 करोड़ रुपये हो गया, जो सितंबर 2024 तिमाही में 461.82 करोड़ रुपये था। कुल खर्च 505.45 करोड़ रुपये के रहे। अप्रैल-सितंबर 2025 छमाही में होनासा कंज्यूमर की कुल इनकम 1177.34 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले से 11.63 प्रतिशत ज्यादा है।
6 महीनों में 15 प्रतिशत चढ़ा Honasa Consumer शेयर
होनासा कंज्यूमर का मार्केट कैप 9600 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 34.97 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर 6 महीनों में 15 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। कंपनी नवंबर 2023 में शेयर बाजारों में लिस्ट हुई थी। इसका 1701.44 करोड़ रुपये का IPO 7.61 गुना भरा था। शेयर का BSE पर 52 सप्ताह का उच्च स्तर 378.90 रुपये है, जो 14 नवंबर 2024 को देखा गया। 52 सप्ताह का निचला स्तर 190 रुपये 7 अप्रैल 2025 को क्रिएट हुआ। ICICI Securities ने शेयर के लिए 'Buy' रेटिंग बरकरार रखते हुए 400 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।