Eureka Forbes रिकॉर्ड हाई पर, 3 हफ्ते में 20% चढ़ चुका है स्टॉक, क्या है वजह?

Eureka Forbes Share Price: आज की तेजी के साथ घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने 13 सितंबर 2022 के अपने पिछले हाई 535 रुपये के लेवल को पार कर लिया है। पिछले तीन हफ्तों में इस स्टॉक में 20 फीसदी की तेजी आई है

अपडेटेड Jan 18, 2023 पर 4:47 PM
Story continues below Advertisement
Eureka Forbes के शेयर आज बुधवार को इंट्रा डे ट्रेड में BSE पर 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 537.05 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

Eureka Forbes के शेयर आज बुधवार को इंट्रा डे ट्रेड में BSE पर 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 537.05 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। हेल्दी आउटलुक के चलते कंपनी के शेयरों में आज तेजी देखी गई। आज की तेजी के साथ घरेलू उपकरण बनाने वाली इस कंपनी के स्टॉक ने 13 सितंबर 2022 के अपने पिछले हाई 535 रुपये के लेवल को पार कर लिया है। पिछले तीन हफ्तों में इस स्टॉक में 20 फीसदी की तेजी आई है। इसके अलावा, पिछले एक महीने में, एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स में 0.50 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में इसमें 15 प्रतिशत की बढ़त हुई है। इस स्टॉक को 16 मार्च 2022 को बीएसई में लिस्ट किया गया था।

कंपनी के बारे में

यूरेका फोर्ब्स देश में लीडिंग हेल्थ और सेफ्टी सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली कंपनियों में से एक है। कंपनी सभी तरह के इलेक्ट्रिकल और नॉन इलेक्ट्रिकल अप्लायंस बनाने, बेचने और रेंट पर देने व सर्विसिंग के बिजनेस में लगी हुई है। इसमें वैक्यूम क्लीनर, वाटर फिल्टर कम प्यूरिफायर, वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, इलेक्ट्रॉनिक एयर क्लीनिंग सिस्टम, डिजिटल सिक्योरिटी सिस्टम, एयर कंडीशनर जैसे उपकरण शामिल हैं।


कंपनी के मैनेजमेंट के अनुसार इन्फ्लेशन के दबाव के बावजूद कंज्यूमर ड्यूरेबल मार्केट में प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बढ़ती जरूरतों के कारण मजबूत मांग देखने की उम्मीद है। फ्लेक्सिबल वर्किंग से उन सामानों की बिक्री बढ़ने की भी उम्मीद है जो घर पर व्यक्तिगत सुविधा को बढ़ाते हैं। इसके अलावा, आय में वृद्धि और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन के बीच सरकार की पहलों को देखते हुए ग्रामीण मांग शहरी बाजारों से आगे निकल सकती है।

क्यों तेजी की है उम्मीद

केंद्रीय बजट 2022-23 में सरकार ने 'नल से जल' योजना के लिए 60,000 करोड़ रुपये आवंटित किए, जिससे 2022-23 में 3.8 करोड़ घरों में पीने योग्य पानी की पहुंच होने की उम्मीद है। इससे देश के वाटर प्यूरीफायर सेक्टर को फायदा हो सकता है। भारत में वाटर प्यूरीफायर मार्केट दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र में सबसे बड़ा है। इस बीच, आय के स्तर में वृद्धि और बेहतर जीवन शैली की जरूरत के कारण भारत में वैक्यूम क्लीनर बाजार ने पिछले कुछ वर्षों में मजबूत ग्रोथ किया है। कोविड-19 ने सफाई के आधुनिक तरीके की जरूरत को भी बढ़ा दिया है। 6W रिसर्च के अनुसार, भारत के वैक्यूम क्लीनर बाजार का आकार 2020 और 2026 के बीच 9.2 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ने का अनुमान है।

Shubham Thakur

Shubham Thakur

First Published: Jan 18, 2023 4:47 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।