Credit Cards

Exide Industries के शेयरों में 3% की गिरावट, Q2 में उम्मीद से कमजोर रहे नतीजे

Exide Industries के शेयरों में पिछले एक महीने में 11 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 3 फीसदी गिरा है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 38 फीसदी की तेजी आई है। पिछले एक साल में इसने 66 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 2 सालों में इसके निवेशकों को करीब 180 फीसदी का मुनाफा हुआ है

अपडेटेड Nov 04, 2024 पर 5:26 PM
Story continues below Advertisement
एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 4 नवंबर को तीन फीसदी तक की गिरावट आई है।

Exide Industries share: बैटरी बनाने वाली कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज 4 नवंबर को तीन फीसदी तक की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 445 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की गिरावट के साथ स्टॉक ने 5 महीने के निचले स्तर को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने दूसरी तिमाही में उम्मीद से कम प्रॉफिट दर्ज किया है। इस खबर के चलते कंपनी के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव रहा। आज की गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 37,825 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 620 रुपये और 52-वीक लो 255.65 रुपये है।

Exide Industries के तिमाही नतीजे

आंकड़ों के अनुसार जुलाई-सितंबर तिमाही में एक्साइड इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स 3.8 फीसदी बढ़कर 298 करोड़ रुपये हो गया, जो एनालिस्ट्स के 309 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है। एक्साइड भारत की सबसे बड़ी बैटरी कंपनियों में से एक है और इसकी बिक्री का लगभग 70% ऑटोमोटिव क्लाइंट्स से आता है।


सितंबर तिमाही में डीलरों को कारों की बिक्री में दो साल से अधिक समय में पहली बार गिरावट आई। इसकी वजह निर्माताओं द्वारा अनसोल्ड कारों की अधिक मात्रा को कम करने के लिए डिस्पैच को कम करना है। इससे रेवेन्यू में कमी आई, एक्साइड का तिमाही रेवेन्यू 4267 करोड़ रुपये रहा, जो एनालिस्ट्स के 4439 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है। हालांकि, कंपनी ने कहा कि रिप्लेसमेंट डिमांड मजबूत रही। इसमें कस्टमर्स पुराने व्हीकल पार्ट्स को नए से रिप्लेस करते हैं।

Exide Industries के शेयरों का प्रदर्शन

Exide Industries के शेयरों में पिछले एक महीने में 11 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 3 फीसदी गिरा है। हालांकि, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 38 फीसदी की तेजी आई है। पिछले एक साल में इसने 66 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 2 सालों में इसके निवेशकों को करीब 180 फीसदी का मुनाफा हुआ है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।