Exide Industries Share Price: मजबूत मार्केट सेंटिमेंट में भी बैट्री बनाने वाली दिग्गज कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज बिकवाली का दबाव दिख रहा है। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके शेयरों की गिरावट को निवेश के मौके तौर पर देखना चाहिए। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक्साइड के शेयर एक साल में 1000 रुपये का लेवल छू सकते हैं। आज BSE पर यह 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 565.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस साल एक्साइड के शेयर 78 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं। इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बढ़ती मांग के चलते एक्साइड के शेयरों को तगड़ा सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि मौजूदा कमजोरी मुनाफावसूली के चलते है क्योंकि इससे पहले इसके शेयर तेजी से डबल हुए थे।
Exide में तेजी पर क्यों है भरोसा?
सीएनबीसी आवाज में एक सवाल के जवाब में टेक्निकल एनालिस्ट राजेश सतपुते ने कहा कि लंबे समय तक यह शेयर 2500-300 रुपये की रेंज में रहा। अब जब यह रेंज टूटा तो फटाफट यह डबल हो गया। इस साल 1 अप्रैल को यह 305 रुपये के लेवल पर था और फिर इसे लेवल से उछलकर 25 जून को इसने 620 रुपये का हाई बना दिया जोकि 100 फीसदी से अधिक रिटर्न है। जिस तरह से इसने फटाफट कम समय में ही अपना भाव डबल किया है. उससे इसमें कंसालिडेशन के संकेत दिख रहे हैं। इसमें मुनाफावसूली हो सकती है लेकिन तेजी के रुझान पलटने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं।
राजेश ने यह तो नहीं बताया कि स्टॉप लॉस किस लेवल पर लगाएं, लेकि उन्होंने यह जरूर कहा कि इसकी हर गिरावट को निवेश के मौके के तौर पर देखना चाहिए। अगर यह 500 रुपये के नीचे आ गया तो पोर्टफोलियो में इसका वजन बढ़ाना चाहिए। विजय ने इसमें निवेश के लिए 1000 रुपये का टारगेट फिक्स किया है।
एक साल में कैसा रहा शेयरों का सफर?
एक्साइड के शेयर पिछले साल 232.25 रुपये पर थे। यह इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से एक ही साल में यह करीब 167 फीसदी उछलकर 25 जून 2024 को 620 रुपये पर पहुंच गया। यह इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से फिलहाल यह 8 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।