Credit Cards

बैंकिंग और फाइनेंशियल स्टॉक्स में अभी और तेजी आने की उम्मीद, गैस स्टॉक भी दिखाएंगे दम

हर्ष ने कहा कि चौथी तिमाही के नतीजे अब तक मोटे तौर पर उम्मीदों के अनुरूप ही रहे हैं।। निफ्टी बास्केट में से जिन 44 कंपनियों ने अब तक नतीजे घोषित किए हैं उनकी सालाना आय में लगभग 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ये उम्मीद से 3-4 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, लार्जकैप की तुलना में मिड और स्मॉल कैप का प्रदर्शन अभी भी कमजोर बना हुआ है

अपडेटेड May 25, 2023 पर 2:53 PM
Story continues below Advertisement
इस साल गैस के घरेलू उत्पादन में भी मामूली बढ़त होने की उम्मीद है जो सिटी गैस कंपनियों के लिए भी शुभ संकेत है

मार्च तिमाही के नतीजों के विश्लेषण के बाद कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी को उम्मीद है कि महंगाई घटने के साथ ही आगे मांग में सुधार देखने को मिलेगा। साथ ही कंपनियों की प्रॉफिट मार्जिन में भी बढ़त देखने को मिलेगा। ये बातें कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के हर्ष उपाध्याय ने मनीकंट्रोल के साथ हुई एक बातचीत में कही हैं। उनका मानना है कि इस साल की दूसरी छमाही से कंपनियों के प्रदर्शन में काफी अच्छा सुधार देखने के मिलेगा। उन्होंने बताया कि बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट का काफी ज्यादा एक्सपोजर है।

इक्विटी रिसर्च और फंड मैनेजमेंट का दो दशकों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले हर्ष उपाध्याय का कहना है कि वित्त वर्ष 2023 के दौरान बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर की अर्निंग ग्रोथ बाजार के औसत स्तर से बहुत ज्यादा थी। उम्मीद है कि यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा। पिछले 3-4 सालों में अधिकांश बैंकों के आरओई (रिटर्न ऑन इक्विटी) में सुधार देखने को मिला है। जबकि इनका वैल्यूएशन लंबी अवधि के औसत पर या उससे नीचे बना हुआ है। ऐसे में बैंकिंग और फाइनेंशियल सेक्टर में अभी और ग्रोथ की संभावना है।

क्या गैस स्टॉक अब अच्छे दिख रहे हैं?


इस पर हर्ष ने कहा कि उनक मानना है कि गैस स्टॉक्स वॉल्यूम ग्रोथ रेट बढ़ सकता है। इसके चलते मौजूदा स्तरों पर गैस शेयर अच्छे लग रहे हैं। गैस के सभी स्रोतों की कीमतों में तेज गिरावट देखी गई है। इसकी हाजिर कीमतों में सबसे तेज गिरावट देखी गई है ($50/एमएमबीटीयू से $10/एमएमबीटीयू)। क्रूड से जुड़े कॉन्ट्रैक्टेड गैस और घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में भी कमी आई है।

गैस के घरेलू उत्पादन में बढ़त होने की उम्मीद

इस साल गैस के घरेलू उत्पादन में भी मामूली बढ़त होने की उम्मीद है जो सिटी गैस कंपनियों के लिए भी शुभ संकेत है। ऐसे होने पर गैस कंपनियों की उपभोक्ताओं की मांग को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय हाजिर बाजार पर निर्भरता कम होगी। इससे उनके मार्जिन में बढ़त देखने को मिलेगी। कुल मिलाकर अच्छे रिटर्न रेशियो वाले इस सेक्टर में वैल्यूएशन आकर्षक बना हुआ है।

सिस्टम में नकदी बढ़ाने के लिए RBI खरीद सकता है 18 अरब डॉलर के बॉन्ड्स: ICICI Bank

मिड और स्मॉल कैप का प्रदर्शन अभी भी कमजोर

मार्च तिमाही के नतीजों पर अपनी राय देते हुए हर्ष ने कहा कि इस अवधि के नतीजे अब तक मोटे तौर पर उम्मीदों के अनुरूप ही रहे हैं।। निफ्टी बास्केट में से जिन 44 कंपनियों ने अब तक नतीजे घोषित किए हैं उनकी सालाना आय में लगभग 20 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। ये उम्मीद से 3-4 फीसदी ज्यादा है। हालांकि, लार्जकैप की तुलना में मिड और स्मॉल कैप का प्रदर्शन अभी भी कमजोर बना हुआ है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।