ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Aptus Value Housing पर IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने 331 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 355 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Torrent Pharma पर Finberg Management की मधु बंसल ने 3296 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 3600 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
Aarti Pharma पर Emkay Global के कपिल शाह ने 831 रुपये के लेवल पर 890 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल, Finberg Management की मधु बंसल और Emkay Global के कपिल शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश और बेयरिश दोनों राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aptus Value Housing
ब्रिजेश ऐल ने इसमें 331 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 355 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 326 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Torrent Pharma
मधु बंसल ने इस स्टॉक में 3296 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 3195 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3600 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aarti Pharma
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 831 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 808 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 890 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Strides Pharma
ब्रिजेश ऐल ने इसमें 700 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 750 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 684 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः SELL Lupin
मधु बंसल ने इस स्टॉक में 2055 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2121 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1875 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Union Bank
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 137 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 130 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 148 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Home First Finance
ब्रिजेश ऐल ने इसमें 1229 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1305 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1204 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Mahanagar Gas
मधु बंसल ने इस स्टॉक में 1424 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1380 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1550 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Vardhman Textile
कपिल शाह ने इस स्टॉक में 525 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 512 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 560 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।