Get App

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

Aster DM पर 5Paisa Capital के सचिन गुप्ता ने 587 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 625 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। IDBI Bank पर JM Financial के तेजस शाह ने 94 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 104 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 16, 2025 पर 12:24 PM
ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Max Financial पर SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा ने 1563 रुपये के लेवल पर 1730 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते 5Paisa Capital के सचिन गुप्ता, JM Financial के तेजस शाह और SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

5Paisa Capital के सचिन गुप्ता का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aster DM

सचिन गुप्ता ने इसमें 587 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 625 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 567 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें