Top 4 Intraday Stocks: बाजार में रिकवरी का मूड देखने को मिला। निफ्टी दिन के निचले स्तरों से करीब 150 अंक सुधरा। बैंक निफ्टी में भी मजबूती नजर आई। लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में सुस्ती देखने को मिली। इंडिया VIX करीब 3 परसेंट गिरकर 15 के करीब पहुंचा। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए मानस जायसवाल ने एनएमडीसी पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने टीसीएस पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए मैक्स फाइनेंशियल पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने बैंक ऑफ इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः NMDC
manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने NMDC के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें जून की एक्सपायरी वाली 68 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 1.35 रुपये के स्तर के करीब खरीदारी करें। इसमें 2.25 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 0.70 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने TCS पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि TCS में 3473 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 3550/3560 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 3450 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Max Financial
Motilal Oswal के चंदन तापड़िया ने Max Financial पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Max Financial में 1543 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 1600 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1510 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः - Bank Of India
Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप सेगमेंट से Bank Of India का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि Bank Of India के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 118 के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर शॉर्ट से मध्यम अवधि में 140 से 160 रुपये का अच्छा अपसाइड लक्ष्य देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)