Get App

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

Craftsman Auto पर EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने 5126 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 5800 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। NFL पर Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री ने 88 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 96 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 12, 2025 पर 1:17 PM
ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, इस हफ्ते जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Happiest Mind Tech पर Raghunath Capital के पवन महेश्वरी ने 606 रुपये के लेवल पर 638 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते EQUINOX Research के पंकज रांदड़, Mantri FinMart के अरुण कुमार मंत्री और Raghunath Capital पवन महेश्वरी के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 9.6% का निगेटिव रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर सचिन गुप्ता के सुझाये स्टॉक्स ने 1.9% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर पवन महेश्वरी के सुझाये स्टॉक्स ने 4.2% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Craftsman Auto

पंकज रांदड़ ने इसमें 5126 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 5800 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 4800 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें