Stocks On Broker's Radar: डॉ रेड्डीज, भारती एयरटेल, एबीबी और थर्मैक्स के स्टॉक्स आज ब्रोकरेज के रडार पर

Dr Reddys पर जेपी मॉर्गन ने अंडरवेट रेटिंग देकर इसका टारगेट 1060 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज के मुताबिक कंपनी का Q4 रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा। इसका EBITDA उम्मीद से कम देखने को मिला। ब्रोकरेज का कहना है कि भारत में कमजोर ग्रोथ के चलते भी अंडरवेट रेटिंग दी है। वहीं अधिग्रहण जैसे विकल्पों के सहारे डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ के कंपनी दावे कर रही है

अपडेटेड May 12, 2025 पर 11:53 AM
Story continues below Advertisement
Bharti Airtel पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट नजरिया अपनाया है। ब्रोकरेज फर्म ने इसका टारगेट 1870 रुपये तय किया है

Stocks On Broker's Radar : दिग्गज फार्मा कंपनी डॉ रेड्डीज का नेट प्रॉफिट सालाना 22% बढ़कर 1,594 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की चौथी तिमाही में ये 1,307 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का रेवन्यू 8.6% बढ़कर 8,506 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 7,830 करोड़ रुपये रहा था। नतीजों के बाद गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक पर न्यूट्रल राय दी है। जबकि जेपी मॉर्गन ने इस पर अंडरवेट राय दी है। भारती एयरटेल पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट नजरिया अपनाया है। इसके साथ ही एबीबी और थर्मेक्स के स्टॉक्स भी ब्रोकर्स के रडार पर आ गये हैं। जानते हैं किस ब्रोकरेज ने किस स्टॉक पर कितना टारगेट प्राइस दिया।

Goldman Sachs on Dr Reddys

गोल्डमैन सैक्स ने डॉ रेड्डीज पर राय देते हुए कहा कि FY26-28 के लिए इसका EPS अनुमान 4% तक बढ़ाया गया है। 4Q रेवेन्यू/adj. EBITDA में 20%/15% की सालाना ग्रोथ देखने को मिली। यूरोप और रूस में मजबूत प्रदर्शन देखने को मिला। FY26 में FY25 जैसा ही मार्जिन बरकरार रखने की कोशिश की है। इस स्टॉक पर ब्रोकरेज ने न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 120 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

JP Morgan on Dr Reddys


जेपी मॉर्गन ने डॉ रेड्डीज पर अंडरवेट रेटिंग दी जहै। इसका टारगेट 1060 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4 रेवेन्यू अनुमान के मुताबिक रहा। इसका EBITDA उम्मीद से कम देखने को मिला। ये 18% के कमजोर कोर EBITDA मार्जिन के चलते अंडरवेट नजरिया अपनाया है। भारत में कमजोर ग्रोथ के चलते भी अंडरवेट रेटिंग दी है। अधिग्रहण जैसे विकल्पों के सहारे डबल डिजिट रेवेन्यू ग्रोथ के कंपनी दावे कर रही है।

निफ्टी और बैंक निफ्टी में तूफानी तेजी, चढ़ते बाजार में बड़े एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स पर कमाई के लिए लगाया दांव

Morgan Stanley on Bharti Airtel

मॉर्गन स्टैनली ने स्टॉक पर ओवरवेट नजरिया अपनाया है। इसका टारगेट 1870 रुपये तय किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि प्रमुख अफ्रीकी मार्केट में टैरिफ हाइक देखने को मिले। टैरिफ में एडजस्मेंट से नाइजीरिया में Q4 रेवेन्यू को बूस्ट मिला। FY25 में US$67 करोड़ का कैपेक्स गाइडेंस से कम दिखाई दिया। FY26 में US$72.5-75 करोड़ का कैपेक्स गाइडेंस नजर आया। Airtel Money का IPO 1HFY26 तक टला।

UBS on ABB

यूबीएस ने इस स्टॉक पर न्यूट्रल रेटिंग दी है। इसका टारगेट 5900 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि सालाना आधार पर Q1CY25 में ऑर्डर/आय/EBITDA 4/3/3% बढ़े। हालांकि रेवन्यू और EBITDA अनुमान से कम रहे। कंपनी के बेस ऑर्डर में 10 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाई दी।

UBS on Thermax

यूबीएस ने थर्मेक्स पर खरीदारी की राय दी है। इसका टारगेट 4100 रुपये तय किया है। उनका कहना है कि Q4FY25 में आय और EBITDA ग्रोथ 12% और 10% रही। कंपनी का रेवन्यू अनुमान के मुताबिक रहा जबकि EBITDA अनुमान से 2% कम रहा। इंडस्ट्रीज प्रोडक्ट सेगमेंट रेवन्यू/PBIT 18%/47% बढ़ा। वहीं PBIT मार्जिन 14.4% रही।

 

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।