Stock in Focus: सरकारी कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड ने बताया कि उसे नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (NMRDA) से लगभग ₹2,966.10 करोड़ का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC) कॉन्ट्रैक्ट मिला है। यह काम ‘नवीन नागपुर’ के डेवलपमेंट के पहले फेज के तहत किया जाएगा। यह ऑर्डर GST के बिना ₹2,966.10 करोड़ का है।
NBCC ने कहा कि यह प्रोजेक्ट कंपनी के सामान्य बिजनेस दायरे में आता है। इसमें नवीन नागपुर क्षेत्र के डेवलपमेंट के लिए PMC सेवाएं शामिल हैं। NBCC ने यह भी साफ किया कि यह ऑर्डर किसी रेलेटेड-पार्टी ट्रांजैक्शन के तहत नहीं आता और न ही प्रमोटर समूह का इस कॉन्ट्रैक्ट देने वाली अथॉरिटी में कोई हित है।
NBCC ने यह भी बताया कि उसने ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) में अपने दो हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में कुल 609 रेसिडेंशियल यूनिट्स का ई-ऑक्शन पूरा कर लिया है। इस बिक्री से कंपनी को करीब ₹1,069.43 करोड़ का रेवेन्यू मिला है। यह हाल के तिमाहियों में NBCC के सबसे बड़े डिजिटल ऑक्शन रिजल्ट्स में से एक है। NCR में तैयार और लगभग तैयार घरों की बढ़ती मांग इससे साफ दिखती है।
NBCC ने कहा कि ई-ऑक्शन में बिके यूनिट्स Aspire Leisure Valley Package-2 (टावर 1 और 2) और Aspire Centurian Park (टावर 10 और Iconic Tower की 36वीं मंजिल से ऊपर) का हिस्सा हैं। ये सभी यूनिट्स ग्रेटर नोएडा (वेस्ट) के Sub-Package-1 में आते हैं, जहां हाल में अधूरे और रुके हुए प्रोजेक्ट्स तेजी से पूरे हो रहे हैं। NBCC ने कहा कि कंपनी को इन बिक्री से कुल वैल्यू पर 1% मार्केटिंग फीस भी मिलेगी।
NBCC (इंडिया) लिमिटेड का शेयर बुधवार को BSE पर 1.70% की गिरावट के साथ ₹113 पर बंद हुआ। पिछले 6 महीने में स्टॉक 2.54% नीचे आया है। लेकिन, 1 साल में इसने 25.92% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 2025 में भी NBCC के शेयरों में 21.58% की तेजी आई है। NBCC का मार्केट कैप 30.47 हजार करोड़ रुपये है।
NBCC का मूल बिजनेस सरकारी और बड़े सार्वजनिक प्रोजेक्ट्स के लिए प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (PMC), कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट डेवलपमेंट और री डेवलपमेंट सेवाएं देना है। कंपनी सरकारी भवनों, आवासीय प्रोजेक्ट्स, स्मार्ट सिटी, रीडेवलपमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और बड़े सार्वजनिक निर्माण कार्यों की प्लानिंग से लेकर एग्जीक्यूशन तक की जिम्मेदारी संभालती है।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।