Reliance Industries news : रिलायंस कंज्यूमर ने वैगीज के साथ पेट केयर में रखा कदम, किफ़ायती प्रोडक्ट्स पर होगा फोकस

कंपनी ने बताया कि उसका फोकस किफ़ायती प्रोडक्ट्स पर है। वैगीज़ पहले दो वेरिएंट लॉन्च कर रही है। ये हैं वैगीज़ और वैगीज़ प्रो, जिनकी कीमत ₹199 प्रति kg और ₹249 प्रति kg है। RCPL ने पहली बार इस्तेमाल करने वालों को बढ़ावा देने के लिए ₹20 की कीमत वाले 100g के ट्रायल पैक भी पेश किए हैं

अपडेटेड Nov 19, 2025 पर 7:50 PM
Story continues below Advertisement
वैगीज़ का सीधा मुकाबला पेडिग्री और रॉयल कैनिन जैसे मास-मार्केट और प्रीमियम पेट फ़ूड ब्रांड से होगा, जो काफ़ी ज़्यादा कीमत पर प्रोडक्ट बेचते हैं

Reliance Industries Share Price  : रिलायंस इंडस्ट्रीज की FMCG ब्रांच, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने वैगीज़ लॉन्च करके पेट केयर सेगमेंट में कदम रख दिया है। यह एक नया पेट फ़ूड ब्रांड है जो आसानी से मिलने वाले, साइंस पर आधारित न्यूट्रिशन पर बेस्ड है। कंपनी ने बताया कि उसका फोकस किफ़ायती प्रोडक्ट्स पर है। वैगीज़ पहले दो वेरिएंट लॉन्च कर रही है। ये हैं वैगीज़ और वैगीज़ प्रो, जिनकी कीमत ₹199 प्रति kg और ₹249 प्रति kg है। RCPL ने पहली बार इस्तेमाल करने वालों को बढ़ावा देने के लिए ₹20 की कीमत वाले 100g के ट्रायल पैक भी पेश किए हैं।

 रिसर्च पर बेस्ड फ़ॉर्मूलेशन का इस्तेमाल करके बनाया गया है वैगीज़

कंपनी ने आगे कहा कि वैगीज़ को रिसर्च पर बेस्ड फ़ॉर्मूलेशन का इस्तेमाल करके बनाया गया है। इसमें जड़ी-बूटियां, दिमाग के विकास के लिए जरूरी DHA, ज़रूरी विटामिन और आसानी से पचने वाले इंग्रीडिएंट्स शामिल हैं। इस पोर्टफोलियो में पाचन में मदद के लिए प्रीबायोटिक्स, एक्स्ट्रा प्रोटीन और जोड़ों, स्किन और कोट की हेल्थ के लिए न्यूट्रिएंट्स भी शामिल हैं।


RCPL के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर केतन मोदी ने एक बयान में कहा,"हमारा मानना ​​है कि हर पालतू जानवर को सही न्यूट्रिशन मिलना चाहिए और हर पालतू जानवर के मालिक को अपनी जेब ढीली किए बिना ऐसे ग्लोबल क्वालिटी वाले प्रोडक्ट मिलने चाहिए जो गहन साइंटिफिक रिसर्च के बाद बनाए गए हों और किफायती दामों पर उपलब्ध हों।"

पेडिग्री और रॉयल कैनिन से होगा मुकाबला

वैगीज़ का सीधा मुकाबला पेडिग्री और रॉयल कैनिन जैसे मास-मार्केट और प्रीमियम पेट फ़ूड ब्रांड से होगा, जो काफ़ी ज़्यादा कीमत पर प्रोडक्ट बेचते हैं। पेडिग्री का ड्राई डॉग फ़ूड आम तौर पर लगभग ₹600 प्रति kg पर बिकता है, जबकि रॉयल कैनिन जैसे प्रीमियम ब्रांड की कीमत लगभग ₹900–1,000 प्रति kg होती है। ओरिजेन और फ़ार्मिना जैसे अल्ट्रा-प्रीमियम इंपोर्टेड लेबल छोटे पैक में काफ़ी ज़्यादा कीमत पर बेचे जाते हैं।

 

Jaggery Benefits: सर्दियों में गुड़ खाने से मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, आज ही डाइट में करें शामिल

 

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।