ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, अगले 4 दिनों में जोरदार कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
EIH पर YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी ने 383 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 440 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Exide पर SSJ Finance के विरल छेड़ा ने 506 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 565 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं जो कि पिछले तीन हफ्तों के विजेता भी हैं। इस हफ्ते YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी, SSJ Finance के विरल छेड़ा और Angel One के समित चव्हाण के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमति त्रिवेदी के सुझाये स्टॉक्स ने 0.39% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर विरल छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 2.71% का निगेटिव रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर समीत चव्हाण के सुझाये स्टॉक्स ने 0.63% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला शेयरः BUY EIH
अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 383 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 440 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 375 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Exide
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 506 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 475 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 565 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Angel One के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Vijaya Diagnostic
समित चव्हाण ने इसमें 864 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 925 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 828 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला शेयरः BUY Samvardhana Motherson
अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 188 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 210 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 180 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Shriram Finance
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 2926 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 2850 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 3300 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Angel One के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Macrotech Developers
समित चव्हाण ने इसमें 1327 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1420 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1280 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
YES SECURITIES के अमित त्रिवेदी का कमाईवाला शेयरः BUY Crompton
अमित त्रिवेदी ने इस स्टॉक में 442 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 470 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 420 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tejas Networks
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 1242 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1190 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1340 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
Angel One के समित चव्हाण का कमाईवाला स्टॉकः BUY Welspun Corp
समित चव्हाण ने इसमें 690 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 748 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 668 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।