दो एक्सपर्ट ने 2 दिनों में 2% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 6 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें

EIL पर IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने 249 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 265 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Sterling & Wilson पर EQUINOX Research के पंकज रांदड़ ने 323 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 365 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 1:13 PM
Story continues below Advertisement
PVR Inox पर SSJ Finance के विरल छेड़ा ने 1003 रुपये के लेवल पर 1120 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल, EQUINOX Research के पंकज रांदड़ और SSJ Finance के विरल छेड़ा के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर ब्रिजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 2.3% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर पंकज रांदड़ के सुझाये स्टॉक्स ने 2.7% का निगेटिव रिटर्न दिया। दूसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर विरल छेड़ा के सुझाये स्टॉक्स ने 2.5% का रिटर्न दिया। किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY EIL


ब्रिजेश ऐल ने इसमें 249 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 265 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 238 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

EQUINOX Research के पंकज रांदड़ का कमाईवाला स्टॉकः BUY Sterling & Wilson

पंकज रांदड़ ने इस स्टॉक में 323 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 310 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 365 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY PVR Inox

विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 1003 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 950 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1120 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Top Cash Calls: एक्सपर्ट्स ने कैश कॉल्स के रूप में तीन स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट

IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Eternal

ब्रिजेश ऐल ने इसमें 264 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 280 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 256 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

SSJ Finance के विरल छेड़ा का कमाईवाला स्टॉकः BUY Can Fin Homes

विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 823 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 808 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 950 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Devyani International

ब्रिजेश ऐल ने इसमें 172 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 188 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 168 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 09, 2025 1:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।