Top Cash Calls: एक्सपर्ट्स ने कैश कॉल्स के रूप में तीन स्टॉक्स में दी खरीदारी की सलाह, जानें स्टॉक्स के नाम और टारगेट

Syrma SGS Technology पर आशीष चतुरमोहता ने कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 625 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। ये स्टॉक 750 रुपये तक का लक्ष्य दिखा सकता है। लेकिन इसमें 600 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी उन्होंने दी

अपडेटेड Jul 09, 2025 पर 12:38 PM
Story continues below Advertisement
EIL पर अमित सेठ ने कैश कॉल खरीदने की सलाह देते हुए कहा कि इसमें 262 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं

Top Cash Calls:  बाजार फिलहाल सपाट कारोबार करता हुआ दिख रहा है। बेंचमार्क इंडेक्सेस सेंसेक्स और निफ्टी मामूली रूप से चढ़ कर हरे निशान में नजर आ रहे हैं। निफ्टी में एचयूएल, मारुति सुजुकी, कोल इंडिया के शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं बीएसई के संसेक्स में शामिल में टाटा स्टील, हिंडाल्को, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, विप्रो और एचडीएफसी लाइफ के शेयर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। ऐसे बाजार में हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट टॉप कैश कॉल में तीन एक्सपर्ट ने गार्डन रीच शिप बिल्डर्स, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी और इंजीनियर्स इंडिया के रूप में तीन कैश कॉल्स बताये जहां पैसा लगाकर मुनाफा कमाया जा सकता है।

AshishBahety.com के आशीष बहेती का टॉप कैश कॉल

गार्डन रीच शिप बिल्डर्स (Garden Reach Shipbuilders)पर आशीष बहेती ने टॉप कैश कॉल सुझाया। उन्होंने कहा कि इसमें 2937 रुपये पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 2850 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगायें। ये स्टॉक अच्छा मूव दिखाते हुए 3100 के जोन तक जा सकता है।


बाजार में लगातार आठवें सेशन में ठंडा कारोबार, ऐसे में इन स्टॉक्स में दांव लगाने बढ़ेगी ट्रेडर्स के मुनाफे की रफ्तार

JM Financial के आशीष चतुरमोहता का टॉप कैश कॉल

आशीष चतुरमोहता ने आज टॉप कैश कॉल बताने के लिए टेक्नोलॉजी सेक्टर का स्टॉक चुना। उन्होंने कहा कि सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technology) के स्टॉक में दांव लगाना चाहिए। इसमें 625 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। ये 750 रुपये तक जा सकता है। इसमें 600 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

Trader & Market Expert के अमित सेठ का टॉप कैश कॉल

अमित सेठ ने कमाई के लिए कैश बताते हुए इंजीनियर्स इंडिया (EIL)पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 246 रुपये पर खरीदारी करें। इसमें स्ट्रक्चर पॉजिटिव नजर आ रहा है। इसमें 262 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें सुरक्षित ट्रेड के लिए लिहाज से 236 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

 

 

 

Sunil Gupta

Sunil Gupta

First Published: Jul 09, 2025 12:38 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।