Get App

एक एक्सपर्ट ने 2 दिनों में 3% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 5 नये स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें

Godawari Power पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 197 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 211 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Aarti Pharma पर Emkay Global के कपिल शाह ने 938 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 980 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 12:52 PM
एक एक्सपर्ट ने 2 दिनों में 3% से ज्यादा रिटर्न कमाया, ये 5 नये स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, जानें किन शेयर पर हैं उनकी निगाहें
Indian Hotels पर पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे ने 781 रुपये के लेवल पर 835 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, Emkay Global के कपिल शाह और कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। दूसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 3.79% का रिटर्न दिया। दूसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 0.75% का रिटर्न दिया। दूसरे कारोबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 0.24% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Godawari Power

आशीष कयाल ने इसमें 197 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 211 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 186 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें