Get App

ये 7 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव

Gujarat Gas पर Sharekhan के जतिन गेड़िया ने 562 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 595 के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Indus Towers पर Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी ने 235 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 255 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 2:05 PM
ये 7 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई, शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव
Alkem Lab पर 5Paisa.com के रुचित जैन ने 4984 रुपये के लेवल पर 5300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते Sharekhan के जतिन गेड़िया, Prudent Broking के प्रदीप होतचंदानी और 5Paisa.com के रुचित जैन के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर जतिन गेडिया के सुझाये स्टॉक्स ने 3.19% का निगेटिव रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 5.5% का निगेटिव रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर रुचित जैन के सुझाये स्टॉक्स ने 1.7% का रिटर्न दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Sharekhan के जतिन गेड़िया का कमाईवाला स्टॉकः BUY Gujarat Gas

जतिन गेड़िया ने इसमें 562 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 595 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 552 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें