Credit Cards

शॉर्ट टर्म में पैसा बनाने के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने लगाया दांव, ये 6 स्टॉक्स निवेशकों की करायेंगे दमदार कमाई

Hindustan Copper पर IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने 230 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 250 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Glenmark Pharma पर Finberg Management की मधु बंसल ने 1450 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 1575 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड May 20, 2025 पर 1:08 PM
Story continues below Advertisement
Sumitomo Chemical पर Emkay Global के कपिल शाह ने 543 रुपये के लेवल पर 575 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल, Finberg Management की मधु बंसल और Emkay Global के कपिल शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर ब्रिजेश ऐल के सुझाये स्टॉक्स ने 4.8% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर मधु बंसल के सुझाये स्टॉक्स ने 1.2% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर कपिल शाह के सुझाये स्टॉक्स ने 4.1% का रिटर्न दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hindustan Copper


ब्रिजेश ऐल ने इसमें 230 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 250 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 223 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Glenmark Pharma

मधु बंसल ने इस स्टॉक में 1450 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1400 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1575 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Sumitomo Chemical

कपिल शाह ने इस स्टॉक में 543 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 530 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 575 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, ऐसे में एक्सपर्ट्स ने जिंदल स्टेनलेस, एपीएल अपोलो ट्यूब्स, अरबिंदो फार्मा और Affle India में शॉर्ट टर्म के लिए खेला दांव

IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aptus Value Housing

ब्रिजेश ऐल ने इसमें 328 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 355 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 326 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Finberg Management की मधु बंसल का कमाईवाला स्टॉकः SELL Adani Energy Solutions

मधु बंसल ने इस स्टॉक में 883 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 914 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 805 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Thomas Cook

कपिल शाह ने इस स्टॉक में 155 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 149 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 170 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।