Credit Cards

ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति

MCX पर Nirmal Bang की स्वाति होतकर ने 5872 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 5650 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Jubilant Food पर Angel One के ओशो क्रिशन ने 615 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 655 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

अपडेटेड Nov 18, 2024 पर 11:51 AM
Story continues below Advertisement
Aegis Logistics पर Emkay Global के कपिल शाह ने 846 रुपये के लेवल पर 940 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते Nirmal Bang की स्वाति होतकर, Angel One के ओशो क्रिशन और Emkay Global के कपिल शाह के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

Nirmal Bang की स्वाति होतकर का कमाईवाला शेयरः SELL MCX


स्वाति होतकर ने इस स्टॉक में 5872 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 5650 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 6000 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Angel One के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Jubilant Food

ओशो क्रिशन ने इसमें 615 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 655 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 599 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aegis Logistics

कपिल शाह ने इस स्टॉक में 846 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 835 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 940 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Nirmal Bang की स्वाति होतकर का कमाईवाला शेयरः BUY Hikal

स्वाति होतकर ने इस स्टॉक में 404 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 430 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 385 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Angel One के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Max Financial

ओशो क्रिशन ने इसमें 1220 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 1280 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1195 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

निफ्टी में लगातार सातवें दिन बिकवाली का दबाव, ऐसे में दिग्गजों ने इन 4 स्टॉक्स पर मोटे मुनाफे के लिए लगाया दांव

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः SELL GAIL

कपिल शाह ने इस स्टॉक में 185 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 189 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 170 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

Nirmal Bang की स्वाति होतकर का कमाईवाला शेयरः BUY Voltas

स्वाति होतकर ने इस स्टॉक में 1737 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1810 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1690 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

Angel One के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः SELL Marico

ओशो क्रिशन ने इसमें 588 रुपये के स्तर पर बिकवाली करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 555 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 605 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

Emkay Global के कपिल शाह का कमाईवाला स्टॉकः SELL BHEL

कपिल शाह ने इस स्टॉक में 221 रुपये के लेवल पर बिकवाली करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 225 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 205 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।

डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।

क्या हैं खेल के नियम

ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।

इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।

 

 

 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।