ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को कमाकर देंगे पैसा, एक हफ्ते में जोरदार कमाई के लिए तीन एक्सपर्ट्स ने बनाई रणनीति
Navin Fluorine पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 4239 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 4660 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Redington पर SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा ने 238 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 275 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
Tata Consumer Products पर IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल ने 1035 रुपये के लेवल पर 1075 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा और IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। तीनों एक्सपर्ट्स ने आज बाजार के एक्शन को देखते हुए बाजार में बुलिश राय दी है। उन्होंने तीन-तीन स्टॉक्स ट्रेडिंग करने की सलाह दी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक ये 9 स्टॉक्स निवेशकों को अच्छी कमाई करके दे सकते हैं। जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Navin Fluorine
आशीष कयाल ने इसमें 4239 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 4660 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 4105 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा का कमाईवाला शेयरः BUY Redington
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 238 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 275 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 220 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Consumer Products
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 1035 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1015 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1075 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Mazagon Dock Shipyard
आशीष कयाल ने इसमें 2333 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 2530 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 2230 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा का कमाईवाला शेयरः BUY Anant Raj
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 630 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 720 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 580 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY IRCTC
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 784 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 775 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 805 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Avanti Feeds
आशीष कयाल ने इसमें 729 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 800 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 708 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
SSJ Finance & Securities के विरल छेड़ा का कमाईवाला शेयरः BUY EPL
विरल छेड़ा ने इस स्टॉक में 247 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 285 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 226 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
IDBI Capital के ब्रिजेश ऐल का कमाईवाला स्टॉकः BUY TCS
ब्रिजेश ऐल ने इस स्टॉक में 4038 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 4020 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 4075 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमरः खिलाड़ी No.1 शो में बताए गए शेयरों में Buy / Sell की राय एक्सपर्ट की अपनी राय है। CNBC-आवाज़ या मनीकंट्रोल इसकी जिम्मेदारी नहीं लेता है, कोई भी सौदा करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले लें।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।