Muhurat Trading 2025: इस साल दिवाली का त्योहार 20 अक्टूबर यानी सोमवार को पड़ रहा है लेकिन स्टॉक मार्केट इसका जश्न अगले दिन यानी 21 अक्टूबर मंगलवार को मनाएगा। 20 अक्टूबर को आम कारोबारी दिनों की ही तरह स्टॉक मार्केट में कारोबार होगा जबकि 21 अक्टूबर को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी। हालांकि इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग में बड़ा बदलाव होने वाला है क्योंकि BSE और NSE पर आमतौर पर शाम को होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग इस बार दोपहर में होगी। इस बार मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन की टाइमिंग दोपहर 1:45 बजे से लेकर 2:45 बजे तक यानि कि एक घंटे की है। इसके अलावा, दोपहर 1:30 से 1:45 तक प्री-ओपन सेशन भी रहेगा, जिससे ट्रेडर्स ट्रेडिंग के लिए तैयारी कर सकेंगे।
बता दें कि 20 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट में सामान्य रूप से कारोबार होगा। फिर अगले दिन 21 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ही सिर्फ मार्केट खुला रहेगा। उसके अगले दिन 22 अक्टूबर को दिवाली बलि प्रतिपदा के मौके पर स्टॉक मार्केट में कारोबार बंद रहेगा। फिर 23 अक्टूबर को ही सामान्य रूप से इक्विटी मार्केट में कारोबार होगा।
Muhurat Trading 2025: आखिर क्यों शाम की बजाय इस बार दोपहर को?
मार्केट के जानकारों के मुताबिक इस बार शेयर बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग की टाइमिंग में बदलाव की वजह कार्तिक अमावस्या तिथि के खत्म होने का वक्त है। दिवाली का त्योहार कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है और इस बार कार्तिक अमावस्या 20 अक्टूबर को दोपहर 3:44 बजे से शुरू होकर 21 अक्टूबर को शाम 5:54 बजे खत्म होगी। ऐसे में मुहूर्त ट्रेडिंग की नई टाइमिंग इसी तिथि के हिसाब से है।
वहीं मार्केट के कुछ जानकारों का यह कहना है कि मुहूर्त ट्रेडिंग को दोपहर में शिफ्ट किया जाना लंबे वक्त से चल रही मांग और कामकाज को आसान बनाने की पहल का भी असर है। ब्रोकिंग इंडस्ट्री एक्सचेंजों, क्लियरिंग कॉरपोरेशंस और डिपॉजिटरीज को इस सेशन की टाइमिंग्स दोपहर में शिफ्ट करने पर विचार करने के लिए मनाने की कोशिश कर रही थी। ब्रोकर्स ने एक्सचेंजों और क्लियरिंग कॉरपोरेशंस को लिखे लेटर में मांग की थी कि या तो दिवाली स्पेशल सेशन को दोपहर में शिफ्ट किया जाए या मुहूर्त ट्रेडिंग के दिन के लिए पोस्ट-ट्रेड कंप्लायंस रिक्वायरमेंट्स में ढील दी जाए।
पहली बार नहीं होगी शाम से पहले मुहूर्त ट्रेडिंग
मुहूर्त ट्रेडिंग सिर्फ इसी बार शाम से पहले नहीं हो रही है बल्कि इससे पहले करीब 13 साल पहले भी वर्ष 2012 में ऐसा हुआ था। उस समय मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन दोपहर 3:45 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच रखा गया था। उस वक्त भी यह शुभ समय को देखते हुए था।
शुभ मौके पर अधिकतर बार मार्केट ग्रीन जोन में
एक घंटे की मुहूर्त ट्रेडिंग में निवेशकों को इक्विटी, डेरिवेटिव, करेंसी और एसएलबी (Securities Lending and Borrowing) में ट्रेड करने का मौका मिलता है। अधिकतर बार इस दिन मार्केट बढ़त के साथ बंद हुए हैं। पिछले 16 वर्षों की बात करें तो 13 बार इस विशेष सत्र में घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ बंद हुए हैं। पिछले वर्ष 2024 की बात करें तो दिवाली के मुहूर्त ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 335.06 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 79,724.12 और निफ्टी 99 अंकों के उछाल के साथ 24,304.35 पर बंद हुआ था। निवेशक इस स्पेशल सेशन को अपने पोर्टफोलियो में समृद्धि और सफलता लाने के अवसर के रूप में देखते हैं।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।