Get App

सिर्फ 4 दिनों में एक एक्सपर्ट ने कमाया 4% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग

PVR Inox पर मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने 1419 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1484 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Bayer Crop पर एंजेल वन के समित चव्हाण ने 5645 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 5900 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Curated By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 19, 2024 पर 12:26 PM
सिर्फ 4 दिनों में एक एक्सपर्ट ने कमाया 4% से ज्यादा रिटर्न, आज कमाई के लिए तीनों एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई ट्रेडिंग
Century Textiles पर कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले ने 1793 रुपये के लेवल पर 1925 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री, एंजेल वन के Osho Krishan और कोटक सिक्योरिटीज के अमोल अठावले के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 3.49% का रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओशो कृष्णन के सुझाये स्टॉक्स ने 0.18% का निगेटिव रिटर्न दिया। चौथे कोराबारी दिन की समाप्ति पर अमोल अठावले के सुझाये स्टॉक्स ने 0.42% का रिटर्न दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला शेयरः BUY PVR Inox

अरुण कुमार मंत्री ने इस स्टॉक में 1419 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1484 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 1399 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें