ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले से बाजार टेंशन में दिख रहा है। सेंसेक्स करीब 400 प्वाइंट नीचे गिर गया। निफ्टी भी करीब सौ प्वाइंट टूटा। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा दबाव दिख रहा है। डर का इंडेक्स INDIA VIX 6 परसेंट ऊपर नजर आया। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिल्पा राउत ने इंडस टावर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए भारती एयरटेल पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने आरवीएनएल पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-
चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Indus Towers
शिल्पा राउत ने Indus Towers के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 360 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 7.80 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 12 से 15 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 4.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
चंदन तापड़िया ने Hindustan Aeronautics पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Hindustan Aeronautics में 654 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 651/640 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 662 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Bharti Airtel
अमित सेठ ने Bharti Airtel पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bharti Airtel में 1276 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1320 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1240 रुपये पर लगाएं।
चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः RVNL
धर्मेश कांत ने मिडकैप सेगमेंट से RVNL का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि RVNL के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 255 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )