गिरते बाजार में ये 4 स्टॉक्स लगायेंगे मुनाफे का तड़का, अलग-अलग सेक्टर के स्टॉक खरीदने से होगी तगड़ी कमाई

Indus Towers के स्टॉक में शिल्पा राउत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 360 के स्ट्राइक वाली कॉल 7.80 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 12 से 15 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 4.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Apr 19, 2024 पर 11:33 AM
Story continues below Advertisement
RVNL पर धर्मेश कांत ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 255 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    ईरान पर इजरायल के जवाबी हमले से बाजार टेंशन में दिख रहा है। सेंसेक्स करीब 400 प्वाइंट नीचे गिर गया। निफ्टी भी करीब सौ प्वाइंट टूटा। मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में ज्यादा दबाव दिख रहा है। डर का इंडेक्स INDIA VIX 6 परसेंट ऊपर नजर आया। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में शिल्पा राउत ने इंडस टावर्स पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि चंदन तापड़िया ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा अमित सेठ ने चार्ट के चमत्कार के लिए भारती एयरटेल पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने आरवीएनएल पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Indus Towers

    शिल्पा राउत ने Indus Towers के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अप्रैल की एक्सपायरी वाली 360 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 7.80 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 12 से 15 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 4.5 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Hindustan Aeronautics Future


    चंदन तापड़िया ने Hindustan Aeronautics पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Hindustan Aeronautics में 654 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 651/640 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 662 रुपये पर लगाएं।

    Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

    चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Bharti Airtel

    अमित सेठ ने Bharti Airtel पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Bharti Airtel में 1276 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 1320 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1240 रुपये पर लगाएं।

    चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः RVNL

    धर्मेश कांत ने मिडकैप सेगमेंट से RVNL का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि RVNL के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 255 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।