Top 20 Stocks Today- ऐसे 20 स्टॉक्स जिसमें ट्रेड लेकर निवेशक और ट्रेडर्स कर सकते हैं इंट्राडे में दमदार कमाई

Top 20 Stocks Today- INFOSYS पर एक एक्सपर्ट ने RED सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि Q4 में मुनाफा तिमाही आधार पर 6,113 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,975 करोड़ रुपये रहा। जबकि Q4 में आय तिमाही आधार पर 38,821 करोड़ रुपये से घटकर 37,923 करोड़ रुपये रही। Q4 में $ रेवेन्यू तिमाही आधार पर घटकर 2.1% रहा। CC रेवेन्यू घटकर 2.2% रहा

अपडेटेड Apr 19, 2024 पर 9:58 AM
Story continues below Advertisement
TATA MOTORS पर दूसरे एक्सपर्ट ने Green सिग्नल दिया है। उनका कहना है कि कंपनी की JLR इलेक्ट्रिक कारों को इंपोर्ट करने की योजना है। सरकार की कम टैक्स पॉलिसी के तहत इंपोर्ट करने की योजना है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Top 20 Stocks Today- ईरान और इजरायल के बढ़ते तनाव से क्रूड में उछाल देखने को मिला है। क्रूड का भाव 3% चढ़कर 90 डॉलर के करीब पहुंच गया है। सोने का भाव बढ़ गया है। इसका भाव 2425 डॉलर के पार निकल गया। इसकी वजह से OMCs, पेंट, सीमेंट और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इसके साथ ही गोल्ड लोन देने वाली कंपनियो के शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी। वहीं सीएनबीसी-आवाज़ पर सीधा सौदा शो में बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए INFOSYS और TATA MOTORS सहित 20 दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    आशीष वर्मा की टीम

    1. INFOSYS (RED)

    Q4 में $ रेवेन्यू तिमाही आधार पर घटकर 2.1% रहा। CC रेवेन्यू घटकर 2.2% रहा। हालांकि Q4 में मुनाफा तिमाही आधार पर 6,113 करोड़ रुपये से बढ़कर 7,975 करोड़ रुपये रहा। जबकि Q4 में आय तिमाही आधार पर 38,821 करोड़ रुपये से घटकर 37,923 करोड़ रुपये रही


    2. BAJAJ AUTO (Green)

    Q4 में मुनाफा सालाना आधार पर 1,433 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,936 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 8,904 करोड़ रुपये से बढ़कर 11,485 करोड़ रुपये रही

    3. ICICI SECURITIES (Green)

    आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI SECURITIES) का चौथी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर बढ़कर 536.5 करोड़ रुपये रहा। कंपनी की आय 74.4% बढ़कर 1,543.2 करोड़ रुपये रही। कंपनी के बोर्ड का 17 रुपये/शेयर अंतिम डिविडेंड का प्रस्ताव है।

    4. ORIENTAL HOTELS (RED)

    कंपनी का Q4 में मुनाफा सालाना आधार पर 18 करोड़ रुपये से घटकर 16 करोड़ रुपये रहा। Q4 में आय 116 करोड़ रुपये से घटकर 111 करोड़ रुपये रही। वहीं Q4 में EBITDA 36 करोड़ रुपये से बढ़कर 30 करोड़ रुपये रहा

    5. GMR AIRPORTS (Green)

    पैसेंजर ट्रैफिक 12.1 करोड़ के पार पहुंचा। पैसेंजर ट्रैफिक 20% बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा। घरेलू और इंटरनेशनल ट्रैफिक में रिकॉर्ड ग्रोथ देखने को मिली। घरेलू ट्रैफिक 17%, इंटरनेशनल ट्रैफिक 33% बढ़ा

    6. LANDMARK CARS (RED)

    शेयर में कमजोर कारोबार देखने को मिल सकता है

    7. HUDCO (Green)

    पब्लिक एंटरप्राइजेज डिपार्टमेंट से नवरत्न स्टेटस मिला

    8. VESUVIUS INDIA (Green)

    कंपनी के प्लांट में कामकाज शुरू हुआ। शेयर में तेजी दिख सकती है

    9. SHARDA MOTOR INDUSTRIES (RED)

    बोर्ड ने 10.27 लाख शेयरों के बायबैक को मंजूरी दी

    10. PVR INOX (Green)

    आज शुक्रवार है। लिहाजा कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इसका फायदा स्टॉक को मिलेगा

    निफ्टी अगर 22000 के नीचे टिका तो इसमें 21800 के स्तर भी दिख सकते हैं- वीरेंद्र कुमार

    नीरज वाजपेयी की टीम

    1-TATA MOTORS (Green)

    कंपनी की JLR इलेक्ट्रिक कारों को इंपोर्ट करने की योजना है। सरकार की कम टैक्स पॉलिसी के तहत इंपोर्ट करने की योजना है

    2- DHANUKA AGRI (Green)

    कंपनी ने दो नए प्रोडक्ट 'LaNevo' और 'MYCORe Super' लॉन्च किए

    3-EIMCO ELECON (Green)

    Q4 में आय सालाना 31% बढ़कर 84 करोड़ रुपये रही। Q4 में EBITDA 16.7% से बढ़कर 24% रहा। Q4 में मुनाफा 52% बढ़कर 15 करोड़ रुपये रहा

    4-INDUS TOWER (Green)

    कंपनी ने NTPC ग्रीन एनर्जी के साथ MoU साइन किया। ग्रिड कनेक्टेड रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट के लिए MoU किया

    5-VESUVIUS (Green)

    विशाखापट्टनम में नए मोल्ड फ्लेक्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट शुरू किया

    6-HIND COPPER (Green)

    कॉपर की कीमतें 2 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंची

    7- RVNL (Green)

    RVNL ने तुर्किए की कंपनी के साथ MoU किया। भारत में इंफ्रा प्रोजेक्ट के लिए MoU किया

    8-HAL (Green)

    स्टॉक में आज तेजी देखने को मिल सकती है

    9-BEL (Green)

    स्टॉक में मजूबती में कारोबार होत हुआ दिखाई दे सकता है

    10-COCHIN SHIPYARD (Green)

    स्टॉक में आज तेजी देखने को मिल सकती है

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।