योग दिवस के मौके पर बाजार ने छुआ शिखर, एक्सपर्ट्स ने इन 4 स्टॉक्स में कराई खरीदारी, निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले

GNFC के शेयर पर एफएंडओ सेगमेंट से दांव लगाने की सलाह देते हुए www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने इसमें खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इस स्टॉक में 600 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए। GNFC के शेयर में 615 से 620 रुपये के लक्ष्य नजर आ सकते हैं। इसमें 592 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Jun 21, 2023 पर 5:47 PM
Story continues below Advertisement
KEC International पर मिडकैप सेगमेंट से Geojit Financial Services के गौरांग शाह ने 557 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 21 जून को सेंसेक्स ने ताड़ासन करते हुए नया रिकॉर्ड स्तर छुआ। आज के दिन निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। मिडैकप इंडेक्स भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ। एनर्जी, PSE, इफ्रा शेयरों में खरीदारी रही। वहीं मेटल, FMCG, रियल्टी शेयरों पर दबाव देखा गया। सेंसेक्स 195 प्वाइंट चढ़कर 63,523 पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 40 प्वाइंट चढ़कर 18,857 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी बैंक 93 प्वाइंट चढ़कर 43,859 पर बंद हुआ। बाजार के रिकॉर्ड ऊंचाई छूने के बाद और बाजार बंद होने से पहले एक्सपर्ट्स ने ओएनजीसी, जीएनएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा, केईसी इंटरनेशनल के शेयर पर दांव लगाया।

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल का सस्ता ऑप्शनः ONGC

    manasjaiswal.com के मानस जायसवाल ने कहा कि ओएनजीसी के स्टॉक में जून की एक्सपायरी वाली कॉल खरीदने पर कमाई होगी। उन्होंने कहा कि इसकी 160 के स्ट्राइक वाली कॉल 2.50 रुपये के आस-पास खरीदें। इसमें कुछ दिनों में 5 रुपये के लक्ष्य देखने को मिलेंगे। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इसमें 1.30 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाना चाहिए।

    www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते का एफएंडओ सुपरस्टार शेयरः GNFC Future


    www.rajeshsatpute.com के राजेश सातपुते ने बाजार बंद होने से पहले एफएंडओ सेगमेंट से जीएनएफसी के स्टॉक में खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में 615 से 620 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 592 रुपये के लेवल पर स्टॉपलॉस के साथ 600 रुपये के लेवल पर खरीदारी करनी चाहिए।

    50 रुपये टूट सकता है वायर और केबल बनाने वाली कंपनी का शेयर, डीलर्स ने कराई बंपर बिकवाली

    JM Financial Services के राहुल शर्मा का चार्ट का चमत्कार शेयरः Bank Of Baroda

    Nirmal Bang Securities की स्वाती होतकर ने आज के लिए चार्ट का चमत्कार दिखाने वाले शेयर के रूप में बैंक ऑफ बड़ौदा पर दांव लगाया। उन्होंने कहा कि इसमें 197.55 रुपये के स्तर पर खरीदारी कर सकते हैं। इसमें 177 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाएं। ये स्टॉक बढ़कर 228 से 250 रुपये के लेवल तक जा सकता है।

    Geojit Financial Services के गौरांग शाह का मिडकैप फंडा स्टॉकः KEC International

    Geojit Financial Services के गौरांग शाह ने मिडकैप फंडा स्टॉक बताते हुए कहा कि आज केईसी इंटरनेशनल के स्टॉक में खरीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें 557 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें मध्यम से लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।