Get App

सिर्फ 1 दिन में दो एक्सपर्ट ने कमाया करीब 2% से ज्यादा रिटर्न, जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 4 स्टॉक्स पर खेला दांव

Hemadri Chemical पर wavesstrategy.com के आशीष कयाल ने 475 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 520 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। Sequent Scientific पर सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा ने 196 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 227 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Jun 03, 2025 पर 1:26 PM
सिर्फ 1 दिन में दो एक्सपर्ट ने कमाया करीब 2% से ज्यादा रिटर्न, जानें आज कमाई के लिए तीनों दिग्गजों ने किन 4 स्टॉक्स पर खेला दांव
Voltamp Transformers पर पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे ने 8651 रुपये के लेवल पर 9300 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी करने की सलाह दी

सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते wavesstrategy.com के आशीष कयाल, सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा और पृथ्वी फिनमार्ट के हरीश जुजारे के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर आशीष कयाल के सुझाये स्टॉक्स ने 2.7 % का रिटर्न दिया। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर ओम मेहरा के सुझाये स्टॉक्स ने 2.7% का रिटर्न दिया। पहले कारोबारी दिन की समाप्ति पर हरीश जुजारे के सुझाये स्टॉक्स ने 1.2% का रिटर्न दिया जानते हैं किस स्टॉक पर एक्सपर्ट ने कितना टारगेट प्राइस दिया।

Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स

wavesstrategy.com के आशीष कयाल का कमाईवाला स्टॉकः BUY Hemadri Chemical

आशीष कयाल ने इसमें 475 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 520 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 463 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें