Market today : 25 अक्टूबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स कमजोर रुख के साथ बंद हुए हैं। आज निफ्टी 25,250 से नीचे आ गया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 662.87 अंक या 0.83 फीसदी गिरकर 79,402.29 पर और निफ्टी 218.60 अंक या 0.90 फीसदी गिरकर 24,180.80 पर बंद हुआ है। विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी बिकवाली, दूसरी तिमाही के निराशाजनक नतीजे और ग्लोबल अनिश्चितताओं के बीच लगातार पांचवें सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखने को मिली। निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी हेल्थकेयर के अलावा बाकी 11 सेक्टोरल इंडेक्स गहरे लाल निशान में बंद हुए है।
मेहता इक्विटीज के प्रशांत तापसे का कहना है कि बाजार में आज गिरावट का सिलसिला जारी रहा। व्यापक स्तर पर आई बिकवाली के कारण प्रमुख बेंचमार्क नीचे फिसल गए और सेंसेक्स 80 हजार से नीचे बंद हुआ। दूसरी तिमाही की अब तक के निराशाजनक नतीजो ने निवेशकों की परेशानी बढ़ा दी है जबकि एफआईआई की लगातार बिकवाली ने बाजार में कोहराम मचा रखा है। चीन द्वारा प्रोत्साहन की घोषणा के बावजूद, कच्चे तेल की गिरती कीमतें इस बात का संकेत हैं कि दुनिया की बड़ा अर्थव्यवस्थाएं मंदी की मार महसूस कर रही हैं।
शेयरखान बाय बीएनपी परिबा के जतिन गेडिया का कहना है कि निफ्टी आज सपाट नोट पर खुला और आज इसमें तेज करेक्शन देखने को मिला। आज यह 219 अंक नीचे बंद हुआ है। दैनिक चार्ट पर एक दिन के ठहराव के बाद निफ्टी ने अपनी गिरावट फिर से शुरू कर दी है। यह 24000 - 24050 तक पहुंच गया है जो मनोवैज्ञानिक सपोर्ट के साथ-साथ डेली लोअर बोलिंगर बैंड के साथ मेल खाता है जो यहां से आने वाली किसी तेज गिरावट को रोक सकता। हालांकि 24350 पर स्थित ऑवरली मूविंग एवरेज की ओर एक पुलबैक देखने को मिल सकता है जिसे बिकवाली के अवसर के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए। शॉर्ट टर्म के नजरिए से नीचे की ओर 24000 पर सपोर्ट है।
बैंक निफ्टी में भारी गिरावट देखने को मिली और यह 744 अंक नीचे बंद हुआ। इसका स्ट्रक्चर कमजोर है और अब यह भी ब्रॉडर मार्केट की तरह ही व्यवहार कर रहा। शॉर्ट टर्म में बैंक निफ्टी नीचे की ओर 49500-49400 की तरफ गिर सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।