Experts views: निवेशकों के लिए आईटी में निवेश का अच्छा मौका, बैंकिंग शेयरों में ट्रेडिंग से बचें

सुदीप शाह का मानना है कि 42,600-42,700 का जोन निफ्टी आईटी के लिए तत्काल रजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। सरकारी बैंकों पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि निफ्टी पीएसयू बैंक ने हाल ही में कुछ बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन इसका शॉर्ट से मीडियम टर्म रुझान मंदी का बना हुआ है

अपडेटेड Oct 07, 2024 पर 1:09 PM
Story continues below Advertisement
सुदीप शाह का कहना है कि एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज में तेज करेक्शन के बावजूद यह स्टॉक अभी ओवरसोल्ड नहीं दिख रहा है। स्टॉक का डेली आरएसआई वर्तमान में 36 के स्तर पर है और यह गिरावट के मोड में है

Stock market : एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह नतीजों के मौसम से पहले आईटी शेयरों पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि निफ्टी आईटी नतीजों के मौसम से पहले फ्लैग बना रहा है। 43,645 का हाई दर्ज करने के बाद, निफ्टी आईटी कंसोलीडेशन की अवधि में फिसल गया है। कंसोलीडेशन के दौरान, इंडेक्स बुलिश फ्लैग जैसा पैटर्न बना रहा है। इस कंसोलीडेशन के बावजूद, निफ्टी आईटी ने फ्रंटलाइन इंडेक्सों से बेहतर प्रदर्शन किया है। निफ्टी की तुलना में निफ्टी आईटी का रेशियो चार्ट पिछले चार कारोबारी सत्रों से हायर हाई बना रहा। यह इस सेक्टर में मजबूती का संकेत है। इस समय निवेशकों के लिए आईटी में निवेश का अच्छा मौका है।

सुदीप शाह का मानना है कि 42,600-42,700 का जोन निफ्टी आईटी के लिए तत्काल रजिस्टेंस के रूप में काम करेगा। 42,700 के ऊपर जाने में निफ्टी आईटी में और तेजी आएगी ओर ये 43,300 के स्तर तक तेज उछाल दर्ज कर सकता है। इसके बाद ये शॉर्ट टर्म में 43,800 की ओर भी जा सकता है।

पीएसयू बैंकों में ट्रेडिंग के नजरिए से दांव लगाने से बचें


सरकारी बैंकों पर बात करते हुए सुदीप ने कहा कि निफ्टी पीएसयू बैंक ने हाल ही में कुछ बेहतर प्रदर्शन किया है। लेकिन इसका शॉर्ट से मीडियम टर्म रुझान मंदी का बना हुआ है क्योंकि यह अपने 20, 50 और 100-डे ईएमए से नीचे कारोबार कर रहा है। इंडेक्स अपने 200-डे ईएमए के पास स्टेबल हो रहा है, जो संभावित बेस को बनने की प्रक्रिया का संकेत है। हालांकि, खरीदारी का सही अवसर तभी बनेगा जब यह 6,900 के स्तर से ऊपर टिकेगा। ऐसा होने पर ही इंडेक्स में तेजी के संकेत की पुष्टि होगी। जब तक निफ्टी पीएसयू बैंक अपने अहम रजिस्टेंस लेवलों से ऊपर नहीं चला जाता तब तक इसमें सतर्क रहने की सलाह होगी। पीएसयू बैंकों में ट्रेडिंग के नजरिए से दांव लगाने से बचना ही बेहतर रहेगा।

Hot stocks : शॉर्ट टर्म करना है बंपर कमाई तो इन दो शेयरों पर लगाएं दांव, चमक सकती है किस्मत

M&M फाइनेंशियल सर्विसेज में खरीदारी से बचें

क्या 200-दिवसीय EMA को छूने के बाद M&M फाइनेंशियल सर्विसेज ओवरसोल्ड हो जाएगा ? क्या इसका मतलब यह है कि हमें इस स्टॉक खरीदारी करनी चाहिए? इसके जवाब में एसबीआई सिक्योरिटीज के सुदीप शाह का कहना है कि एमएंडएम फाइनेंशियल सर्विसेज में तेज करेक्शन के बावजूद यह स्टॉक अभी ओवरसोल्ड नहीं दिख रहा है। स्टॉक का डेली आरएसआई वर्तमान में 36 के स्तर पर है और यह गिरावट के मोड में है, जो स्टॉक में आगे बिकवाली का दबाव बनने की ओर संकेत कर रहा है। ऐसे में इस स्टॉक में 200-डे ईएमए पास खरीदारी से बचने की सलाह होगी। इंडीकेटर बहुत लंबी अवधि के लिए ओवरसोल्ड जोन में रह सकते हैं। ओवरसोल्ड स्थिति का मतलब यह नहीं है कि हमें स्टॉक खरीदना चाहिए। सुदीप शाह का मानना ​​है कि ओवरसोल्ड स्थितियों से पलटाव की पुष्टि कीमतों में बढ़त से होनी जरूरी है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।