Experts Views On Market: आईटी सेक्टर पर अभी भी निगेटिव नजरिया बना हुआ है। ग्रोथ रेट में सेक्युलर स्लोडाउन (वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी के कारण आईटी सेक्टर की वृद्धि धीमी हो जाना) देखने को मिल रही है , ये कहना है कि ELIXIR EQUITIES के डायरेक्टर दीपन मेहता का। उन्होंने कहा कि आईटी सर्विस स्पेस में 1-2 कंपनियां अच्छा कर सकती है लेकिन ज्यादातर आईटी कंपनियों की ग्रोथ का लेवल 10 फीसदी के नीचे आ गया है। आईटी कंपनियों की ग्रोथ लेवल 10 फीसदी से कम यानी 4-6% के आसपास रहने का अनुमान है।
बैंक शेयरों पर ओवरवेट नजरिया
बैंकिंग शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर पर ओवरवेट रहना चाहिए। लोअर इंटरेस्ट रेट्स , फ्लैटनिंग आउट, एनपीए प्रोविजनिंग में हल्की बढ़त और इकोनॉमी में सुधार होने के कारण बैंकों में डिमांड अच्छी रहेगी। बैंक के अहम सेक्टर जैसे ऑटोमोबाइल्स, रियल स्टेट , इंफ्रास्टेंडिंग इन सभी भी फाइनेंस के लिए काफी अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है। यहीं वजह है कि बैंक आगे अच्छा करते नजर आएंगे, लेकिन धीरे-धीरे बहुत ही साइक्लिकल इंडस्ट्री हो गई है।
उन्होंने आगे कहा कि बैंकों में प्रतियोगिता काफी बढ़ गई है। सरकारी बैंक भी मार्केट शेयर बढ़ा रहे है। जिसके चलते निवेश से पहले वैल्यूएशन काफी अहम हिस्सा हो जाता है।
होटल्स शेयरों में इंडियन होटल और लेमन ट्री होटल्स पसंद
होटल्स शेयरों पर बात करत हुए उन्होंने कहा कि इस सेक्टर में इंडियन होटल्स का शेयर काफी पसंद है। इस सेक्टर में लेमन ट्री होटल्स का शेयर भी काफी पसंद है। कंपनी आने वाले 2-3 सालों में अपने रूम्स की कैपिसिटी को डबल करने पर जोर दे रहे है। कंपनी का फोकस मैनेजमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स पर ज्यादा है जहां पर यील्ड अच्छी मिलती है। कंपनी की बिजनेस स्ट्रैटेजी भी काफी अच्छी है। इंडियन होटल्स के मुकाबले लेमन ट्री होटल्स इस लेवल से आपको अच्छा मुनाफा दे सकते है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।