Stock market : 30 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। कल सेंसेक्स में करीब 46 अंकों की गिरावट देखने को मिली। वहीं, निफ्टी 24,334 के करीब बंद हुआ। बाजार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण दबाव का सामना करना पड़ा। सेक्टोरल इंडेक्सों की बात करें तो कैपिटल मार्केट, पीएसयू बैंक, मीडिया और डिफेंस इंडेक्स में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई। जबकि रियल्टी इंडेक्स में 1.21 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई। तकनीकी नजरिए से देखें तो बाजार लगातार 24,450/80500 के रेजिस्टेंस जोन के पास बिक्री के दबाव का सामना कर रहा है। इसने इंट्राडे चार्ट पर एक डबल टॉप पैटर्न भी बनाया है,जो मौजूदा स्तरों से शॉर्ट टर्म में थोड़ी कमजोरी आने का संकेत है।
