Fertiliser stocks: आम बजट 2025 पेश होने में अब बस दो दिन बचे हैं। इस बीच फर्टिलाइजर्स कंपनियों के शेयरों में अभी से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (RCF), मद्रास फर्टिलाइजर, मंगलौर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, नेशनल फर्टिलाइजर्स, पारादीप फॉस्फेट्स और कोरामंडल इंटरनेशनल के शेयर गुरुवार 30 जनवरी को कारोबार के दौरान 2 से 3 प्रतिशत तक बढ़ गए। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह तेजी इन उम्मीदों से आ रही है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को बजट पेश करते हुए फर्टिलाइजर सेक्टर के लिए पहले से अधिक सब्सिडी का ऐलान कर सकती है।