Get App

FIIs ने की 2025 की दूसरी सबसे बड़ी सिंगल-डे बाइंग, ₹8831 करोड़ के शेयर बना लिए अपने

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को 5,392.94 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी। शुक्रवार को सेंसेक्स 200.15 अंक गिरकर 82,330.59 पर बंद हुआ। निवेशकों की धारणा मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में मजबूत बनी हुई है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 16, 2025 पर 8:10 PM
FIIs ने की 2025 की दूसरी सबसे बड़ी सिंगल-डे बाइंग, ₹8831 करोड़ के शेयर बना लिए अपने
DIIs ने 5,187 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने शुक्रवार 16 मई को 8,831 करोड़ रुपये के भारतीय शेयर खरीदे। यह उनकी ओर से कैलेंडर वर्ष 2025 में भारतीय इक्विटी की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी सिंगल-डे खरीद रही। NSE के प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, शुक्रवार को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 5,187 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इस साल अब तक FIIs 1.10 लाख करोड़ रुपये के शेयरों के नेट सेलर रहे हैं। वहीं DIIs ने 2.31 लाख करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, एफआईआई ने गुरुवार को 5,392.94 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध खरीदारी की थी।

सेंसेक्स और निफ्टी का कैसा रहा हाल

शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 200.15 अंक या 0.24 प्रतिशत गिरकर 82,330.59 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 42.30 अंक या 0.17 प्रतिशत गिरकर 25,019.80 पर बंद हुआ। शेयर बाजारों में इस सप्ताह शानदार तेजी देखी गई। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स ने 2,876.12 अंक या 3.61 प्रतिशत की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी में कुल 1,011.8 अंक या 4.21 प्रतिशत की बढ़त रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें