भारतीय बाजारों में गिरावट की बड़ी वजह FIIs की जोरदार बिकवाली भी है। लेकिन सवाल ये है कि अगर FIIs भारत में बिकवाली कर रहे हैं तो पैसा कहां डाल रहे हैं, फरवरी में अब तक में भारतीय मार्केट में कैसा रहा FIIs का एक्शन? इन सवालों क जवाब खोजने की कोशिश करें ते पता चलता है कि भारत में FIIs की जोरदार बिकवाली का आलम ये है कि एफआईआई 2025 में अबतक 1.20 लाख करोड़ रुपए के शेयर बेच चुके हैं। वहीं, 2025 में अबतक DIIs, MFs ने 1.26 लाख करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। FIIs का पैसा दुनिया के दूसरे शेयर बाजारों में जा रहा है।