Credit Cards

Stock Market : बिग स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हुआ फर्स्टसोर्स ,डेल्हीवरी, हीरोमोटो कॉर्प, एसबीआई लाइफ के शेयरों में भी आगे मिल सकता है बड़ा प्रॉफिट

Stock Market : अनुज सिंघल ने कहा कि तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे रहे। तिमाही आधार पर रेवेन्यू 8.3 फीसदी चढ़ा जबकि सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। CC रेवेन्यू गाइडेंस 19.5-20.5% से बढ़ाकर 21.8%-22.3% किया है

अपडेटेड Feb 10, 2025 पर 11:11 AM
Story continues below Advertisement
अनुज सिघल ने आगे कहा कि SBI LIFE रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। 50 WMA के सपोर्ट पर खरीदारी रही

बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी 150 अंकों से ज्यादा फिसलकर 23400 के नीचे आया। बैंक निफ्टी भी कमजोर रहा। मिडकैप और स्मॉलकैप में भारी बिकवाली देखने को मिली और दोनों इंडेक्स 1 से 1.5 परसेंट फिसले। डर का इंडेक्स INDIA VIX करीब 7% उछला। ऐसे में हम आज आपको ऐसे सेक्टर और शेयरों के बारे में बताएंगे जो बाजार में आपको मुनाफा कमा कर देगा। तो आइए डालते है उन शेयरों पर एक नजर जो आज के बिग स्टॉक्स के तौर पर उभर सकते हैं।आइए डालते हैं आज के बिग स्टॉक्स पर एक नजर, जो पूरे दिन एक्शन में रहेंगे।

फोकस में Delhivery (RED)

अनुज सिंघल ने कहा कि Q3 नतीजे ऑपरेशनली कमजोर रहा। जबकि EBITDA 6.2% घटकर 102 करोड़ रुपये पर रही जबकि मार्जिन 4.3% पर रहा। वहीं 3 साल का प्रॉफिट CAGR -2.54% पर रहा ।


फोकस में फर्स्टसोर्स (GREEN)

अनुज सिंघल ने कहा कि तीसरी तिमाही में अच्छे नतीजे रहे। तिमाही आधार पर रेवेन्यू 8.3 फीसदी चढ़ा जबकि सालाना आधार पर 30 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। CC रेवेन्यू गाइडेंस 19.5-20.5% से बढ़ाकर 21.8%-22.3% किया है। शेयर आज का हीरो ऑफ द डे हो सकता है।

फोकस में M&M

कंपनी के Q3 नतीजे मजबूत रहे जबकि मुनाफा 19 फीसदी बढ़कर 2964 करोड़ रुपये पर रहा जबकि शेयर रिलेटिव स्ट्रेंथ पर भी मजबूत है। P/E रेश्यो 32.1, 5 साल का औसत P/E 71.13 पर है। मुनाफा 19 फीसदी और रेवेन्यू 20 फीसदी चढ़ा है।

HERO MOTO

अनुज सिंघल ने कहा कि ऑटो सेक्टर में अच्छा मोमेंटम देखने को मिल रहा है। 20 DEMA के सपोर्ट पर खरीदारी देखने को मिली। वहीं शुक्रवार को 50 DMA भी पार हुआ। दोगुने से ज्यादा का डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिली। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

SBI LIFE

अनुज सिघल ने आगे कहा कि SBI LIFE रिवर्सल का अच्छा कैंडिडेट है। 50 WMA के सपोर्ट पर खरीदारी रही जबकि तीन दिनों से अच्छा डिलिवरी वॉल्यूम देखने को मिली। वायदा में शॉर्ट कवरिंग नजर आई।

Rupee hits new record low: ट्रंप टैरिफ का चाबुक रुपये पर पड़ा भारी, औंधे मुंह गिरा, 87.96 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।