Credit Cards

Five Star Business Finance में हो सकती है बड़ी ब्लॉक डील, PE इनवेस्टर्स की 20% स्टेक बेचने की तैयारी

Five Star Business Finance के शेयरों में आज 4.51 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 808.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 23643 करोड़ रुपये हो गया। सूत्र ने बताया कि ब्लॉक डील का आकार 50 करोड़ डॉलर के करीब हो सकता है

अपडेटेड Sep 25, 2024 पर 4:32 PM
Story continues below Advertisement
फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है।

Five Star Business Finance share: फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। पीक XV पार्टनर्स और अन्य प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर्स द्वारा ब्लॉक डील के माध्यम से कंपनी में 20% तक हिस्सेदारी बेचने की संभावना है। सीएनबीसी-टीवी18 ने आज 25 सितंबर को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। कंपनी के शेयरों में आज 4.51 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 808.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 23643 करोड़ रुपये हो गया।

सूत्र ने बताया कि ब्लॉक डील का आकार 50 करोड़ डॉलर के करीब हो सकता है। एक्सचेंज डेटा के अनुसार जून तिमाही तक पीक XV पार्टनर्स के पास नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) में 6.25 फीसदी हिस्सेदारी थी। दिसंबर 2023 में TPG एशिया VII SF Pte, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स II LLC और पीक XV पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट V ने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के शेयर 1656 करोड़ रुपये में बेचे।

इसके अलावा, सितंबर 2023 में नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स एक्स मॉरीशस, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स II एलएलसी और टीपीजी एशिया VII एसएफ पीटीई ने ओपन मार्केट ट्रांजेक्शन के माध्यम से फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के 2.55 करोड़ शेयर 1863 करोड़ रुपये में बेचे।


शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स के पास 26.51 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके अलावा, FII के पास 57.45 फीसदी और DII के पास 6.07 फीसदी स्टेक है। शेष 9.96 फीसदी हिस्सेदारी पब्लिक के पास है। पिछले 6 महीने में फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड के शेयरों ने 16 फीसदी का रिटर्न दिया है।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।