F&O Manual: मुनाफावसूली के होड़ के बीच 17 मई को भी बाजार दबाव में कारोबार कर रहा है। ट्रेडर्स का कहना है कि निफ्टी-बैंक निफ्टी एक छोटे दायरे में कंसोलीडेट हो रहे हैं। 12.20 बजे के आसपास निफ्टी 133.40 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 18145.85 के स्तर के आसपास दिख रहा है। वहीं, बैंक निफ्टी 0.72 फीसदी की गिरावट के साथ 43589.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। लेकिन ब्रॉडर मार्केट तुलनात्मक रूप से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। निफ्टी स्मॉलकैप में करीब 0.4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
निफ्टी अगले दो हफ्तों तक रह सकता है साइडवेज
एल्गोरिथम आधारित कंसल्टेंसी फर्म हेज्ड के संस्थापक और सीईओ राहुल घोष का कहना है कि निफ्टी अगले दो हफ्तों तक पॉजिटिव रुझान के साथ साइडवेज कारोबार करता दिख सकता है। उन्होंने आगे कहा कि डेरिवेटिव आंकड़ों से संकेत मिलता है कि इस मंथली क्लोजिंग के लिए शॉर्ट स्ट्रैडल 18300 के स्तर पर स्थितहै। इसके साथ ही 18500 की स्ट्राइक प्राइस पर कॉल राइटर्स की संख्या सबसे ज्यादा है। अगले दो हफ्ते तक निफ्टी के पॉजिटिव रुझान के साथ साइडवोज रहने के इस अनुमान की पुष्टि करता है। मोमेंटम इंडीकेटर भी कंसोलीडेशन के संकेत दे रहे हैं। ये कंसोलीडेशन चल रही रैली के लिए एक बहुत ही स्वस्थ संकेत है। उम्मीद है कि निफ्टी तेजी के अगले चरण के पहले 18180 और 18400 के बीच कंसोलीडेट होता दिखेगा।
क्या कहते हैं ऑप्शन आंकड़े
वीकली ऑप्शन के आंकड़ों पर नजर डालें तो 18300 की स्ट्राइक प्राइस पर भारी कॉल एडीशन देखने को मिला है। ये लेवल अब 18250 के साथ-साथ तत्काल प्रतिरोध के रूप में कार्य करेगा। 18250 की स्ट्राइक पर शॉर्ट्स भी बनते दिखे हैं। 18200 की स्ट्राइक पर भी कुछ लॉन्ग पोजीशन बने हैं।
मेहता इक्विटीज के सीनियर वीपी (रिसर्च) प्रशांत तापसे का कहना है कि आगे भी ट्रेडर्स सावधानी बरतते दिख सकते हैं। अगले कुछ सत्रों में मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। निवेशकों और ट्रेडरों की नजर ग्लोबल संकेतों पर बनी रहेगी। ऐसे में बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिलेगी।
निफ्टी के लिए 18181 पर मेक-एंड-ब्रेक सपोर्ट
उन्होंने कहा कि तकनीकी रूप से निफ्टी को 18181 पर मेक-एंड-ब्रेक सपोर्ट देखा जा सकता है, जबकि इंडेक्स को 18,473 पर बड़ी बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि तकनीकी रूप से देखें तो निफ्टी के लिए 18181 पर मेक-एंड-ब्रेक सपोर्ट दिख रहा है। जबकि ऊपर की तरफ इसके लिए 18473 पर बड़ा रजिस्टेंस है।
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, ओबेरॉय रियल्टी में शॉर्ट बिल्ड-अप
अलग-अलग शेयरों पर नजर डालें तो पीवीआर आईनॉक्स में लगातार शॉर्ट बनते दिख रहे हैं। चौथी तिमाही के नतीजों के बाद कंपनी की टिप्पणी ने बाजार को निराश किया है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, ओबेरॉय रियल्टी और वोडाफोन आइडिया में भी शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिल रहा है। शॉर्ट बिल्ड-अप तब होता है जब ओपन इंटरेस्ट बढ़ता है लेकिन स्टॉक की कीमत में गिरावट आती है। यह शेयरों में गिरावट का संकेत है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज और एस्कॉर्ट्स में लॉन्ग बिल्ड-अप
दूसरी तरफ एक्साइड इंडस्ट्रीज और एस्कॉर्ट्स में आज भारी लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला है। लॉन्ग बिल्ड-अप तब होता है जब शेयर की कीमत और ओपन इंटरेस्ट एक साथ बढ़ते हैं। ये एक पॉजिटिव संकेत है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।