बाजार पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के अनुज सिंघल ने कहा कि इस समय बाजार में चित भी बुल की और पट भी बुल की ही नजर आ रही है। भारतीय बाजार अब सिर्फ अच्छी खबरें देखना पसंद कर रहे हैं। कल क्रूड और GST की अच्छी खबर पकड़कर बाजार चला था। आज बाजार अमेरिका से अच्छे संकेतों को देख रहा है। दरअसल बाजार का संदेश साफ है कि लॉन्ग रहें। हर छोटी, बड़ी गिरावट में खरीदारी से पैसा बन रहा है। PSU शेयरों में फिर रौनक लौटी है। भरोसा वापस लौटा है। इकोनॉमी पर निर्भर शेयरों पर फोकस रखें। यहां से उन PSUs पर फोकस करें जो 52 हफ्ते के शिखर से दूर हैं।
बाजार: अब नए हाई पर, क्या हो रणनीति?
ट्रेडर्स को सलाह है कि वे स्क्रीन पर भरोसा करें और हर गिरावट को खरीदें। निफ्टी लॉन्ग सौदों में स्टॉपलॉस ऊपर लाते रहें। निकलने की जल्दी नहीं करें। मुनाफावसूली का समय चुनाव नतीजों के ठीक पहले आएगा। निवेशक चुनाव/नतीजों में उठापटक का इस्तेमाल खरीदारी के लिए करें। मौजूदा बुल मार्केट के लीडर्स में कोई बदलाव नहीं होगा। ऑटो, सीमेंट, रियल एस्टेट, इंफ्रा, PSUs और ट्रेवल-टूरिज्म सेक्टर्स में दांव लगाएं। अगले 10 साल भारतीय इकोनॉमी और मार्केट के लिए शानदार होंगे। 23456, 34567 और 45678 निफ्टी के सिर्फ पड़ाव हैं, मंजिल नहीं। अपना 80 फीसदी कैपिटल निवेश में लगाएं, सिर्फ 20 फीसदी से ट्रेडिंग करें। जो भी मुनाफा ट्रेडिंग से कमाएं उसका 80 फीसदी फिर निवेश करें।
निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज ने कहा कि इसका पहला रजिस्टेंस 22,780-22,800 (ऑल टाइम हाई जोन) पर और बड़ा रजिस्टेंस 22,950-23,050 (ऑप्शन जोन) पर है। इसके लिए पहला सपोर्ट 22,550-22,600 (कल का निचला स्तर, ऑप्शन जोन) पर है। वहीं, दूसरा बड़ा सपोर्ट 22,430-22,510 (10 और 20 DEMA)पर है। कल की रणनीति लॉन्ग सौदे लेकर जाने की थी। गैपअप में खरीदारी से बचें और छोटी गिरावट का इंतजार करें। जहां भी इंट्राडे गिरावट खत्म हो वहां खरीदें, 50 अंकों का स्टॉप लॉस रखें। पोजीशनल लॉन्ग सौदों का स्टॉप लॉस 22,600 पर लाएं।
बैंक निफ्टी पर रणनीति की बात करते हुए अनुज ने कहा कि चुनिंदा शेयरों के चलते निफ्टी बैंक संघर्ष कर रहा है। निफ्टी बैंक की नई मुसीबत कोटक बैंक बन गया है। अब कुछ समय के लिए निफ्टी बैंक को नजरअंदाज करना बेहतर रहेगा। निफ्टी बैंक के मजबूत शेयरों पर फोकस करें। कुछ समय के लिए SBI, एक्सिस, ICICI और फेडरल बैंक पर फोकस करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।