Credit Cards

रिवर्सल ट्रेड के लिए निफ्टी 23451-23510 पर होगा टिकना, जानें बैंक निफ्टी में कौन से लेवल होंगे आज अहम

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि 23400-23500-23600 कॉल राइटर्स का जोन है। 23000-23200-23300 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिल सकती है। क्योंकि हम अब अहम एवरेज के नीचे हैं, लॉजिकल सपोर्ट 23300 और फिर 23200 हैं।

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 8:31 AM
Story continues below Advertisement
वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि पहले रजिस्टेंस पर 50/200 DEMA का प्लेसमेंट है ।

Nifty Strategy for Today: निफ्टी पर रणनीति बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 23451-23510 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 23568-23609/23639 पर है। वहीं पहला बेस 23276-23319 पर है जबकि बड़ा बेस 23133/23168-23191 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल कहा था 23429-20DEMA के नीचे शॉर्ट काम करेगा, दूसरा लक्ष्य हासिल किया। FIIs की कैश में बिकवाली फिर बढ़ी, इंडेक्स शॉर्ट कॉन्ट्रैक्ट अब 1.73 लाख है। बड़े इंडेक्स की जोरदार पिटाई, पावर, कैपिटल गुड्स, रियल एस्टेट शेयरों में शॉर्ट बने।

उन्होंने आगे कहा कि 23400-23500-23600 कॉल राइटर्स का जोन है। 23000-23200-23300 पर भारी पुट राइटिंग देखने को मिल सकती है। क्योंकि हम अब अहम एवरेज के नीचे हैं, लॉजिकल सपोर्ट 23300 और फिर 23200 हैं। ऊपर 10/20 DEMA और 23400-23500 कॉल OI को देखते हुए पहला रजिस्टेंस बड़ी रुकावट है।


पहला रजिस्टेंस पार होने तक बिकवाली और हर रैली में बिकवाली की रणनीति काम करेगी। ऐसे में पहला और दूसरा बेस लक्ष्य रखें। रिवर्सल ट्रेड के लिए निफ्टी का पहले रजिस्टेंस, निफ्टी बैंक का 50231 के ऊपर टिकना जरूरी है। 23510 के ऊपर 23568/23609/23639 तक जाने की कोशिश होगी।

निफ्टी बैंक पर रणनीति

वीरेंद्र कुमार ने कहा पहला रजिस्टेंस 50084-50231 पर है जबकि बड़ा रजिस्टेंस 50465-50613/50789 पर है। वहीं पहला बेस 49643-49809 पर है जबकि बड़ा बेस 49332/49409-49525 पर है।

वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल पहला बेस तोड़ने के बाद 20 DEMA तक के शॉर्ट ट्रेड ने अच्छा काम किया। निफ्टी के मुकाबले निफ्टी बैंक की प्राइस परफॉर्मेंस, एवरेजेज का प्लेसमेंट बेहतर रहा। कोटक आज सबसे अहम शेयर है। 50,000 पुट मंथली कॉन्ट्रैक्ट में राइटर्स अब भी टिके हुए हैं। 50000 और फिर 50500 जोन पर भारी कॉल राइटिंग रही।

वीरेंद्र कुमार ने आगे कहा कि पहले रजिस्टेंस पर 50/200 DEMA का प्लेसमेंट है । मजबूती के लिए पहले रजिस्टेंस के ऊपर टिकना जरूरी, टिके तो 504654/50613 संभव है। दो केस में शॉर्ट ट्रेड बनेगा, पहला- 50465-50613 की रेंज फेल हो। शॉर्ट का दूसरा केस- पहले बेस (49643-49809) के नीचे फिसले। 50613 (100 DEMA) के ऊपर ही मजबूती और साफ ब्रेकआउट होगा।

Stock Market Live Updates: गिफ्ट निफ्टी दे रहा संकेत, फ्लैट हो सकती है भारतीय बाजार की शुरुआत

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।