Credit Cards

दो महीने की बिकवाली के बाद FPI फिर बने बायर, जून में भारतीय शेयर बाजारों में कितने करोड़ का कर दिया निवेश

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की खरीदारी बाजार या व्यापक रूप से सेक्टर बेस्ड होने के बजाय कुछ शेयरों तक केंद्रित रही है। FPI ने जून में डेट या बॉन्ड बाजार में 14,955 करोड़ रुपये डाले हैं। 2024 में अब तक बॉन्ड बाजार में FPI का निवेश 68,624 करोड़ रुपये रहा है। गुजरे कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स में 1,822.83 अंकों की, जबकि निफ्टी में 509.5 अंकों की तेजी रही

अपडेटेड Jun 30, 2024 पर 12:02 PM
Story continues below Advertisement
मई में चुनावी नतीजों को लेकर असमंजस के बीच FPI ने शेयरों से 25,586 करोड़ रुपये निकाले थे।

लगातार दो माह की बिकवाली के बाद विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI or Foreign Portfolio Investors) जून में भारतीय शेयर बाजारों में एक बार फिर बायर बन गए हैं। शेयर बाजारों में जोरदार तेजी के बीच जून में FPI ने शुद्ध रूप से 26,565 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। FPI की खरीदारी बाजार या व्यापक रूप से सेक्टर बेस्ड होने के बजाय कुछ शेयरों तक केंद्रित रही है।

इससे पहले मई में चुनावी नतीजों को लेकर असमंजस के बीच FPI ने शेयरों से 25,586 करोड़ रुपये निकाले थे। मॉरीशस के साथ भारत की कर संधि में बदलाव और अमेरिका में बॉन्ड यील्ड में वृद्धि की चिंता के बीच अप्रैल में भी FPI ने 8,700 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे थे। मार्च में शेयरों में 35,098 करोड़ रुपये और फरवरी में 1,539 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया था, जबकि जनवरी में उन्होंने 25,743 करोड़ रुपये निकाले थे।

बॉन्ड बाजार के लिए कैसा रुख


आंकड़ों के अनुसार, FPI ने जून में डेट या बॉन्ड बाजार में 14,955 करोड़ रुपये डाले हैं। 2024 में अब तक बॉन्ड बाजार में FPI का निवेश 68,624 करोड़ रुपये रहा है। मई महीने में FPI ने डेट मार्केट में 8,761 करोड़ रुपये डाले थे। इससे पहले विदेशी निवेशकों ने मार्च में बॉन्ड बाजार में 13,602 करोड़ रुपये, फरवरी में 22,419 करोड़ रुपये और जनवरी में 19,836 करोड़ रुपये का निवेश किया था।

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से 9 का m-cap ₹2.89 लाख करोड़ बढ़ा, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा

जून में सेंसेक्स 7% उछला

गुजरे कारोबारी सप्ताह में सेंसेक्स 1,822.83 अंक या 2.36 प्रतिशत उछला, जबकि निफ्टी में 509.5 अंकों या 2.16 प्रतिशत की तेजी रही। जून महीने में सेंसेक्स ने कुल 7.14 प्रतिशत की छलांग लगाई, जो किसी एक महीने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 28 जून को सेंसेक्स 210.45 अंक या 0.27 प्रतिशत गिरकर 79,032.73 पर बंद हुआ। निफ्टी भी 33.90 अंक या 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,010.60 पर बंद हुआ।

मशीनरी इंडस्ट्री की कंपनी दे रही है ₹130 का डिविडेंड, 4 जुलाई है रिकॉर्ड डेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।