Tata Steel Shares: टाटा स्टील की शानदार वापसी, जीरो रिटर्न से 12% का उछाल, धमाकेदार रहेगा यह साल 2025?

Tata Steel Shares: मार्च तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर टाटा स्टील के शेयर रॉकेट बन गए हैं। अधिकतर ब्रोकरेज फर्मों ने भी इसकी रेटिंग और टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक टाटा स्टील को कवर करने वाले 31 एनालिस्ट्स में से 21 ने खरीदारी, सात ने होल्ड और पांच ने सेल रेटिंग दी है। चेक करें टाटा स्टील को लेकर ब्रोकरेज फर्मों का रुझान

अपडेटेड May 15, 2025 पर 7:53 AM
Story continues below Advertisement
Tata Steel Shares: टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील ने पिछले साल निवेशकों को कोई रिटर्न नहीं दिया था लेकिन इस साल 2025 में इसने शानदार वापसी की है।

Tata Steel Shares: टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी टाटा स्टील ने पिछले साल निवेशकों को कोई रिटर्न नहीं दिया था लेकिन इस साल 2025 में इसने शानदार वापसी की है। टाटा ग्रुप के सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाले शेयर में यह शामिल हो चुका है। इस साल अब तक यह 12.5 फीसदी मजबूत हुआ है और इस साल रिटर्न के मामले में सिर्फ टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) और बनारस होटल्स (Benares Hotels) से पीछे है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और बनारस होटल्स, दोनों के शेयर इस साल 22.4% ऊपर चढ़ चुके हैं।

Tata Group की कंपनियों के लिए अब तक कैसा रहा यह साल?

इस साल अब तक टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और बनारस होटल्स के शेयर 22.4% ऊपर चढ़ चुके हैं और टाटा स्टील 12.5 फीसदी। इनके अलावा टाटा ग्रुप की दो और कंपनियों ने इस साल अभी तक पॉजिटिव रिटर्न दिया है। टाइटन (Titan) के शेयर इस साल अब तक 10.3% और टाटा पावर (Tata Power) के शेयर 1.2% ऊपर चढ़े हैं। वहीं बाकी कंपनियों में से अधिकतर ने इस साल निगेटिव रिटर्न दिया है जिसमें से तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) के शेयर तो 40% और वोल्टास (Voltas) के शेयर 30% टूटे हैं।


बुधवार को टाटा स्टील के शेयर मार्च तिमाही की उम्मीद से बेहतर नतीजे पर 4 फीसदी उछल गए थे। इस तेजी के साथ एक बार टाटा स्टील वैल्यूएशन के मामले में ट्रेंट को पछाड़कर टाटा की चौथी सबसे बड़ी कंपनी बन गई। टाटा ग्रुप की सबसे अधिक वैल्यूएबल कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) बनी हुई है। इसका मार्केट कैप ₹12.8 लाख करोड़ है जो ग्रुप के टोटल वैल्यूएशन ₹28.4 लाख करोड़ का 45.3% है। टाटा ग्रुप की दूसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी ₹3.2 लाख करोड़ के वैल्यू के साथ टाइटन और तीसरी सबसे वैल्यूएबल कंपनी ₹2.6 लाख करोड़ की वैल्यू के साथ टाटा मोटर्स है। टाटा ग्रुप के वैल्यू में टाइटन की 11.2% और टाटा मोटर्स की 9.1% है।

Tata Steel पर ब्रोकरेज फर्मों का क्या है रुझान?

मार्च तिमाही के कारोबारी नतीजे के बाद जेफरीज, सीएलएसए और सिटी समेत कम से कम 9 ब्रोकरेज फर्मों ने टाटा स्टील का एक साल का टारगेट प्राइस बढ़ाया है। मार्च तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा दोगुने से अधिक बढ़कर उम्मीद से अधिक ₹1,201 करोड़ पर पहुंच गया और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 0.50 फीसदी सुधरकर 11.7% पर पहुंच गया। सीएनबीसी-टीवी18 के एनालिस्ट पोल के मुताबिक टाटा स्टील को ₹1,080 करोड़ के शुद्ध मुनाफे का अनुमान था। पोल में ₹56,412 करोड़ के रेवेन्यू का अनुमान लगाया गया था जबकि वास्तव में कंपनी को ₹56,218 करोड़ का रेवेन्यू हुआ था।

यूरोपीय कारोबार में सुधार की उम्मीद पर नुवामा ने टाटा स्टील की रेटिंग को अपग्रेड कर होल्ड से खरीदारी कर दी है और टारगेट प्राइस भी अब ₹177 कर दी है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि जून तिमाबी में टाटा स्टील का ऑपरेटिंग प्रॉफिट तिमाही आधार पर प्रति टन ‌₹2000 बढ़ सकता है जिसे हाई प्राइस और कोयले की कम लागत से सपोर्ट मिलेगा।

Tata Steel Q4 Results: टाटा ग्रुप की स्टील कंपनी का मुनाफा डबल

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।