Credit Cards

GACM Tech को मिला 10 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर, एक साल में 85% रिटर्न दे चुका है स्टॉक

पिछले एक महीने में GACM टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 23 फीसदी की तेजी आई है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 85 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 216 फीसदी का मुनाफा कराया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2.52 रुपये और 52-वीक लो 0.84 रुपये है

अपडेटेड Sep 02, 2024 पर 10:54 PM
Story continues below Advertisement
Genus Power के शेयरों में आज 29 अगस्त को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।

GACM टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयरों में आज 2 सितंबर को 4.64 फीसदी की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 1.58 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी को MSK टेक्नोलॉजीज से 10 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के साथ आईटी सर्विस सेक्टर में कंपनी की स्थिति मजबूत हुई है। कंपनी ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 107.53 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 2.52 रुपये और 52-वीक लो 0.84 रुपये है।

GACM टेक्नोलॉजीज को इस प्रोजेक्ट से 55%-60% का मजबूत ग्रॉस प्रॉफिट मार्जिन मिलने की उम्मीद है, जो ₹5.5-6 करोड़ की आय के बराबर है। यह प्रोजेक्ट GACM की रणनीतिक क्षमताओं और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों बाजारों में इसकी सर्विस ऑफरिंग का विस्तार करने के कमिटमेंट को दिखाता है।

इस प्रोजेक्ट को MSK के परिसरों के साथ-साथ GACM के ऑफशोर डेवलपमेंट सेंटर्स पर एग्जीक्यूट किया जाएगा, जो कंपनी की ऑपरेशनल फ्लेक्सिबिलिटी और ग्लोबल पहुंच को दिखाएगा। यह एप्रोच न केवल एफिशिएंसी को बढ़ाता है, बल्कि GACM को ग्लोबल रिसोर्सेज का लाभ उठाने की स्थिति में भी लाता है।


पिछले एक महीने में GACM टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 23 फीसदी की तेजी आई है। पिछले एक साल में स्टॉक ने 85 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 216 फीसदी का मुनाफा कराया है।

(डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।