Gainers and Losers: 10 स्टॉक्स जिसमें 14 फरवरी को रही सबसे ज्यादा बढ़त या गिरावट

Gainers and Losers: 14 फरवरी को इक्विटी बेंचमार्क ने बढ़त के साथ एक स्मार्ट रिकवरी दिखाई। इसकी बदौलत निफ्टी 96.70 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 21,840 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 277.98 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 71,833.17 पर बंद हुआ। बाजार में आज मेटल, ऑटो, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए

अपडेटेड Feb 14, 2024 पर 6:24 PM
Story continues below Advertisement
Sansera Engineering कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 55 प्रतिशत बढ़कर 48.4 करोड़ हो जाने पर शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Gainers and Losers: इक्विटी बेंचमार्क ने 14 फरवरी को बढ़त के साथ एक स्मार्ट रिकवरी का प्रदर्शन किया। इसके चलते सेंसेक्स 277.98 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 71,833.17 पर बंद हुआ। निफ्टी 96.70 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 21,840 पर बंद हुआ। आज लगभग 2,317 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि 1,395 शेयरों में गिरावट नजर आई। वहीं 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार में आज मेटल, ऑटो, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। PSE, PSU बैंक, एनर्जी शेयरों में तेजी नजर आई। बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से खरीदारी देखी गई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। नीचे दिये गये ये 10 स्टॉक्स ऐसे हैं जो बाजार के आज के गेनर्स या लूजर्स हैं।

    1- Sansera Engineering

    कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 55 प्रतिशत बढ़कर 48.4 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद संसेरा इंजीनियरिंग के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।


    2- IREDA

    आज 160 रुपये की औसत कीमत पर 2 करोड़ शेयरों की खरीद-फरोख्त के बाद IREDA स्टॉक 5 प्रतिशत बढ़ गया। ये स्टॉक अपर सर्किट में बंद हो गया। यह सौदा 389.8 करोड़ रुपये में हुआ।

    3- Paytm

    CNBCTV18 ने रिपोर्ट दी कि ED ने Paytm पेमेंट्स बैंक के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की है। इसके बाद Paytm के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके शेयर में लोअर सर्किट लग गया।

    4- Garden Reach Shipbuilders

    कंपनी द्वारा सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 88.3 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इसके बाद गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के स्टॉक में 2.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

    5- BPCL

    BPCL ESPS ट्रस्ट द्वारा ब्लॉक डील में कंपनी में 68,36,948 इक्विटी शेयर बेच दी गई। इसके बाद BPCL के शेयरों में 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

    6- Bharat Electronics

    कंपनी को युद्धपोत पर उपयोग के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और बनाये गये EW suite की सप्लाई के लिए भारतीय नौसेना से 2,167.47 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।

    पीएसयू और प्राइवेट बैंक के शेयर में आज ड़ीलर्स ने कराई बंपर बाईंग, क्या ये स्टॉक्स हैं आपके पास

    7- Godrej Properties

    कंपनी द्वारा हैदराबाद के राजेंद्र नगर में 12.5 एकड़ जमीन खरीदी गई। इसके बाद गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के मुताबिक यह संपत्ति 3,500 करोड़ रुपये का अनुमानित रेवन्यू प्रदान करेगी।

    8- NALCO

    दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 84 प्रतिशत बढ़कर 470.61 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद नाल्को के स्टॉक में 9.48 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

    9- L&T Technology Services

    अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा आंकड़े उम्मीद से अधिक आने के बाद एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और अन्य आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। इसकी वजह से मार्च में दरों में कटौती की संभावना कम हो गई।

    10- Glenmark Pharmaceuticals

    निवेशकों द्वारा अधिकांश शेयरों में मुनाफावसूली के बाद ग्लेनमार्क फार्मा और अन्य फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई।

    डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

     

     

     

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Feb 14, 2024 6:24 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।