Gainers and Losers: इक्विटी बेंचमार्क ने 14 फरवरी को बढ़त के साथ एक स्मार्ट रिकवरी का प्रदर्शन किया। इसके चलते सेंसेक्स 277.98 अंक या 0.39 प्रतिशत बढ़कर 71,833.17 पर बंद हुआ। निफ्टी 96.70 अंक या 0.44 प्रतिशत बढ़कर 21,840 पर बंद हुआ। आज लगभग 2,317 शेयरों में तेजी देखने को मिली। जबकि 1,395 शेयरों में गिरावट नजर आई। वहीं 81 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। बाजार में आज मेटल, ऑटो, इंफ्रा इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए। PSE, PSU बैंक, एनर्जी शेयरों में तेजी नजर आई। बैंकिंग शेयरों में निचले स्तर से खरीदारी देखी गई। मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। नीचे दिये गये ये 10 स्टॉक्स ऐसे हैं जो बाजार के आज के गेनर्स या लूजर्स हैं।
कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 55 प्रतिशत बढ़कर 48.4 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद संसेरा इंजीनियरिंग के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
आज 160 रुपये की औसत कीमत पर 2 करोड़ शेयरों की खरीद-फरोख्त के बाद IREDA स्टॉक 5 प्रतिशत बढ़ गया। ये स्टॉक अपर सर्किट में बंद हो गया। यह सौदा 389.8 करोड़ रुपये में हुआ।
CNBCTV18 ने रिपोर्ट दी कि ED ने Paytm पेमेंट्स बैंक के खिलाफ प्रारंभिक जांच शुरू की है। इसके बाद Paytm के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके शेयर में लोअर सर्किट लग गया।
4- Garden Reach Shipbuilders
कंपनी द्वारा सालाना आधार पर शुद्ध मुनाफा 38 प्रतिशत बढ़कर 88.3 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। इसके बाद गार्डन रीच शिपबिल्डर्स के स्टॉक में 2.18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
BPCL ESPS ट्रस्ट द्वारा ब्लॉक डील में कंपनी में 68,36,948 इक्विटी शेयर बेच दी गई। इसके बाद BPCL के शेयरों में 7.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी को युद्धपोत पर उपयोग के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और बनाये गये EW suite की सप्लाई के लिए भारतीय नौसेना से 2,167.47 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। इसके बाद भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
कंपनी द्वारा हैदराबाद के राजेंद्र नगर में 12.5 एकड़ जमीन खरीदी गई। इसके बाद गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। कंपनी के मुताबिक यह संपत्ति 3,500 करोड़ रुपये का अनुमानित रेवन्यू प्रदान करेगी।
दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 84 प्रतिशत बढ़कर 470.61 करोड़ रुपये हो गया। इसके बाद नाल्को के स्टॉक में 9.48 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
9- L&T Technology Services
अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा आंकड़े उम्मीद से अधिक आने के बाद एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज और अन्य आईटी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई। इसकी वजह से मार्च में दरों में कटौती की संभावना कम हो गई।
निवेशकों द्वारा अधिकांश शेयरों में मुनाफावसूली के बाद ग्लेनमार्क फार्मा और अन्य फार्मा कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई।
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)